एक्टर सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबाक राय को रखने के लिए जाने जाते हैं. वे अक्सर पीएम मोदी की गलत नीतियों का विरोध भी करते हैं. इसके चलते सिद्धार्थ कई बार बीजेपी समर्थकों का निशाना भी बनते रहे हैं. लोकसभा चुनावों की गिनती में बीजेपी को मिलते रुझानों के बाद सिद्धार्थ ने आज सुबह एक बार फिर ट्वीट किया.
रंग दे बसंती के एक्टर सिद्धार्थ ने व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मैं कसम खाता हूं कि अगर नरेंद्र मोदी जी को दूसरा कार्यकाल नहीं मिलता है तो मैं अपना ट्विटर अकाउंट परमानेंट तौर पर बंद कर दूंगा. जय हिन्द.
I hereby solemnly swear that if @narendramodi ji does not get a second term, I will delete my Twitter account permanently. Jai Hind. #AayegaToModiHi
— Siddharth (@Actor_Siddharth) May 23, 2019
गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने इसके अलावा विवेक ओबरॉय की पीएम मोदी पर बनी बायोपिक को भी ट्रोल किया था. उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर के लिए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्रेलर में ये नहीं दिखाया गया कि कैसे अकेले दम पर मोदी जी ने भारत को अंग्रेज़ों से स्वतंत्रता दिलाई थी.
केवल सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि चुनावों के माहौल में रिचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने साफ किया कि वे कम से कम एक हफ्ते के लिए सोशल मीडिया से दूर रहेंगी क्योंकि उन्हें काफी चीजें निपटानी हैं.
इसके अलावा उन्होंने ये भी साफ किया कि चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर माहौल काफी डिस्टर्ब करने वाला होता है. उन्होंने ये भी कहा कि वे एक डेडलाइन पर काम कर रही हैं इसलिए भी वे वर्चुएल दुनिया से कुछ समय के लिए दूरी बनाना चाहती हैं.
View this post on Instagram