मोदी सरकार द्वारा पास किए गए CAA ने देश भर में काफी तनाव पैदा किया है और कई शहरों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी CAA और NRC के खिलाफ प्रोटेस्ट हुआ, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई. हालांकि, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इस प्रोटेस्ट में जाने से चूक गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट किया है.
ऋचा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं पूरी तरह से प्रोटेस्ट में जाने के लिए तैयार थी लेकिन शूटिंग के चलते मुझे देरी हो गई. लेकिन मैं दुखी नहीं हूं. किसी भी जिंदा और मुर्दे इंसान में उम्मीद के सहारे ही फर्क किया जा सकता है. आज हमारे पास उम्मीद है. इसके अलावा उन्होंने अपने इस ट्वीट में मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद दिया.
Was all charged up and ready to go. Shoot delayed me. But not sad !
.
.
.
Hope is the difference between the living and the dead ! Tonight, we have HOPE. Oh Mazhi karmabhoomi Mumbai, mee mandal abhaari hai !
.
.
.
Aapla dhanyavaad @MumbaiPolice ! https://t.co/AeCqE8aiMI pic.twitter.com/LWUMqqbYYp
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 19, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया टुडे टीवी के साथ बातचीत में स्वरा भास्कर ने भी इस कानून को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं CAA और NRC का समर्थन नहीं करती हूं क्योंकि इन कानून के सहारे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की संवैधानिक कोशिश है. ये कानून ना केवल संविधान के खिलाफ है बल्कि ये भारत की एक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भेदभाव करता है.
इसके अलावा तमिल स्टार सिद्धार्थ ने कहा कि CAA बेहद कठोर कानून है. उन्होंने देश भर में चल रहे एंटी CAA और NRC प्रोटेस्ट्स को सही ठहराया है और कहा, ये भयानक कानून है और हमें लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए. प्रोटेस्ट करना हमारा हक है. मैंने प्रदर्शनकारियों को कहा है कि उन्हें संयम नहीं खोना चाहिए और हमेशा देखते रहना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं क्योंकि आपके किसी भी बयान को तोड़-मरोड़ने के लिए लोग तैयार हैं. हमें इसके खिलाफ एकजुट रहना होगा.'
कई सितारे हुए प्रोटेस्ट में शामिल
बता दें कि शबाना आजमी और गौहर खान जैसी अभिनेत्रियों ने भी इस प्रोटेस्ट में ना पहुंच पाने पर अफसोस जताया था और लोगों को इस प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर बधाई दी थी.इस प्रोटेस्ट में अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, शिबानी डांडेकर, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, कबीर खान, मिनी माथुर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और सिद्धार्थ जैसे सितारे पहुंचे थे.