महाराष्ट्र सरकार ने जब से आरे के जंगलों को काटकर मेट्रो लाइन बनाने का फैसला किया है, तब से ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स और कई लोगों ने इस फैसले का पुरजोर विरोध करना शुरु कर दिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरे जंगलों को काटने के फैसले पर रोक लगा दी गई है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बल का प्रयोग कराते हुए रातोरात 2300 पेड़ कटवा दिए हैं.
करण जौहर, आलिया भट्ट, ऋचा चड्ढा, दीया मिर्जा और रवीना टंडन जैसे कई सितारे हैं जिन्होंने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है. हालांकि कई ऐसे यूजर्स हैं जो महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं और इस मामले में आवाज उठाने वाले सेलेब्स को ट्रोल कर रहे हैं.
ऐसी ही एक सोशल मीडिया यूजर ने दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा को टैग करते हए अपने एक पोस्ट में लिखा कि 'पर्यावरण के लिए प्यार? अपना ये ड्रामा बंद कीजिए, आपका पाखंड अब लोगों के सामने आ चुका है. आपको अपने ट्वीट्स पर आए जवाबों को देखकर शर्म आनी चाहिए. अगर आपको पर्यावरण को लेकर इतनी ही ज्यादा चिंता जताती हैं तो आपको वेजिटेरियन होने का ज्ञान भी लोगों को देना चाहिए. जानवर भी नेचर का हिस्सा होते हैं, उन्हें खाना बंद कीजिए.'
Love for nature ? Stop this drama , your hypocrisy is now openly visible to all , look at the replies to ur tweet and feel ashamed of it .
If you were so concerned then preach about bng a vegetarian , animals are also a part of nature , don't eat them .
— A warrior 🇮🇳🇮🇳 (@ankitasood13) October 7, 2019
इस ट्वीट पर ऋचा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मिस वॉरियर, दीया मिर्जा वेजिटेरियन हैं और मैं वीगन हूं. हमने अपने खाने की आदतों को पर्यावरण के हिसाब से बदला है. लेकिन आप फ्री हैं हम पर पर्सनल अटैक के लिए. क्लाइमेट चेंज तो सिर्फ हमारी पर्सनल प्रॉब्लम है. आप क्या वैसे बंकर में रहती हैं?'
Actually Ms “warrior”,
@deespeak is vegetarian, am vegan. We’ve made food choices keeping environment in mind.
But please feel free to attack us, climate to change to sirf hamari personal problem hai. Aap waise bunker mein rehti hain ? https://t.co/Ix9YryRIFK
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 7, 2019
रिचा के बाद दीया ने भी दिया जवाब
इस ट्वीट का जवाब दीया मिर्जा ने भी दिया. उन्होंने लिखा कि 'डियर अंकिता, ये देखकर हैरानी होती है कि आप और आप जैसे कितने ही लोग बिना दूसरे के बारे में जाने-समझे पर्सनल अटैक करने में मशगूल हो जाते हैं. आपको कैसे लगता है कि मैं वेजिटेरियन नहीं हूं? आखिर क्यों आप मनगढ़ंत दावे करते हैं ? मैं अपना सच जानती हूं और आपके कमेंट्स से मुझे कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. आपका दिन अच्छा हो.'दिया मिर्जा ने इससे पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रातोरात पेड़ों को काटना गैरकानूनी है. दिया ने रात में पेड़ काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस लगाए जाने और परमिशन दिए जाने के बाद कम से कम 15 दिनों का वेटिंग पीरियड होना
चाहिए."
Dear Ankita,
I find it amazing how you and many others launch personal attacks based on suppositions. How do you know I am not vegetarian? Why would you make such assumptions? I know my truth and your jibes don’t affect me. Have a nice day ❤️
— Dia Mirza (@deespeak) October 7, 2019
गौरतलब है कि तमाम बॉलीवुड सितारे #SaveAarey पर ट्वीट कर चुके हैं जिनमें फरहान अख्तर, करण जौहर, माधुरी दीक्षित जैसे सुपरस्टार्स भी शामिल हैं. हालांकि अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन इस मामले में बोलने की जगह मुंबई मेट्रो को प्रमोट करते नजर आए थे.