फिल्म 'फुकरे' से भोली पंजाबन के रुप में फेमस हुईं रिचा चड्ढा को अब शोज करने के लिए 3 करोड़ रुपये ऑफर हो रहे हैं. दरअसल रिचा ने करीब एक महीने पहले इच्छा जाहिर की थी कि वो भोली पंजाबन के रुप में स्टैंड अप एक्ट्स करना चाहती हैं.
अपनी इच्छा जाहिर करने के बाद उनके पास ऑफर्स की बौछार आ गई. 31 दिसंबर को 3 शोज करने के लिए उन्हें 3 करोड़ रुपये ऑफर हुए हैं.
रिचा चड्ढा को जानते भी नहीं शाहिद कपूर!
यह शोज लुधियाना, मेरठ और जयपुर में होने वाले हैं. रिचा के प्रवक्ता ने मिड डे से कहा- रिचा ने स्टैंड अप कॉमेडी में अपना हाथ आजमाया है और उन्हें यह अनुभव काफी पसंद भी आया है. फुकरे रिटर्न्स की सफलता के बाद उन्हें भोली पंजाबन के रुप में परफॉर्म करने का न्योता मिल रहा है. रिचा की टीम अभी डेट्स फाइनल कर रही है.
आपको बता दें कि रिचा अब फिल्म 'दासदेव' में पारो के किरदार में नजर आएंगी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इस चरित्र को कई बार फिल्मों में अलग-अलग लोगों द्वारा निभाया गया है लेकिन इसमें कुछ ऐसा है, जिसे निभाने के दौरान मुझे भी मजा आ रहा है.
रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, फरहान बोले ये हर जगह मौजूद
मुझे पारो के किरदार से प्यार है. शहर के सभी पुरुषों को उससे अपने-अपने तरीके से प्यार है. उन सभी का अपना तरीका है और वह इससे परेशान नहीं होती है. वह देव से प्यार करती है. यह फिल्म उत्तर प्रदेश की समकालीन राजनीति पर आधारित है, जिसे मैं काफी पसंद करती हूं.
अापको बता दें कि पिछले दिनों फुकरे रिटर्न्स की भोली पंजाबन रिचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था. जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा अगर आप इस बात पर हामी भरते हैं कि मेरे नाम उजागर करने के बाद भी मुझे काम मिलेगा तो ऐसा करने के लिए तैयार हूं. मैं जानती हूं, इंडस्ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके.