बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. अब ऋचा चड्ढा अपनी अगली फिल्म पंगा में बिजी हैं. फिल्म में लीड रोल में जस्सी गिल और कंगना रनौत नजर आएंगी, लेकिन ऋचा के किरदार की भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में ऋचा और कंगना कबड्डी प्लेयर के किरदार में नजर आएंगी.
हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का फिल्म में मीनू का किरदार सामने आया है. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की है. अपने छोटे बालों के साथ स्पोर्टी लुक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. एक तस्वीर में ऋचा लाल जर्सी में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरे लुक में वह ब्लू जर्सी में नजर आईं.
ऋचा के अलावा कंगना रनौत ने भी अपने किरदार में फिट बैठने के लिए काफी मेहनत की है. ये कंगना का बिल्कुल नया किरदार नजर आएगा, लेकिन ऋचा ने भी उनकी मेहनत पर चार चांद लगा दिए हैं.
View this post on Instagram
क्या है कहानी
कंगना की फिल्म की बात करें तो फिल्म में वह एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो कभी भारतीय कबड्डी टीम के लिए खेला करती थीं, लेकिन आज वह जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं. हालांकि वह आज भी अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं, वह अब भी अपने पुराने दिनों को याद करती हैं और वापस कबड्डी खेलना चाहती हैं. फिल्म की कहानी है उनकी इस खेल में वापसी को लेकर.