scorecardresearch
 

पंगा से सामने आया ऋचा चड्ढा का स्पोर्टी लुक, फिल्म में खास है रोल

ऋचा के अलावा कंगना रनौत ने भी अपने किरदार में फिट बैठने के लिए काफी मेहनत की है. ये कंगना का बिल्कुल नया किरदार नजर आएगा, लेकिन ऋचा ने भी उनकी मेहनत पर चार चांद लगा दिए हैं.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. अब ऋचा चड्ढा अपनी अगली फिल्म पंगा में बिजी हैं. फिल्म में लीड रोल में जस्सी गिल और कंगना रनौत नजर आएंगी, लेकिन ऋचा के किरदार की भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में ऋचा और कंगना कबड्डी प्लेयर के किरदार में नजर आएंगी.

हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का फिल्म में मीनू का किरदार सामने आया है. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की है. अपने छोटे बालों के साथ स्पोर्टी लुक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. एक तस्वीर में ऋचा लाल जर्सी में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरे लुक में वह ब्लू जर्सी में नजर आईं.

Advertisement

ऋचा के अलावा कंगना रनौत ने भी अपने किरदार में फिट बैठने के लिए काफी मेहनत की है. ये कंगना का बिल्कुल नया किरदार नजर आएगा, लेकिन ऋचा ने भी उनकी मेहनत पर चार चांद लगा दिए हैं.

View this post on Instagram

The song is out, so is Meenu’s look. Have a look! 🤗 . . . #Panga #Meenu #RichaChadha #PangaStories #Kabaddi #BTS #FirstLook #DilNeKaha . . . @ashwinyiyertiwari @team_kangana_ranaut @jassie.gill @yagyabhasin @neena_gupta @foxstarhindi

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

क्या है कहानी

कंगना की फिल्म की बात करें तो फिल्म में वह एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो कभी भारतीय कबड्डी टीम के लिए खेला करती थीं, लेकिन आज वह जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं. हालांकि वह आज भी अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं, वह अब भी अपने पुराने दिनों को याद करती हैं और वापस कबड्डी खेलना चाहती हैं. फिल्म की कहानी है उनकी इस खेल में वापसी को लेकर.

Advertisement
Advertisement