scorecardresearch
 

ऋचा चड्ढा ने किया अली फजल की मां को याद, निधन पर जताया दुख

ऋचा ने लिखा, भगवान आपको शांति दे आंटी. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. अली, तुम हिम्मत रखो. उन्हें अपने बेटे को यूं दुखी देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा, अली फजल और उनकी मां
ऋचा चड्ढा, अली फजल और उनकी मां

Advertisement

एक्टर अली फजल की मां के गुजर जाने के बाद ऋचा चड्ढा ने दुख जताया है. गुरूवार को ऋचा चड्ढा ने एक इमोशनल पोस्ट में अली की मां के जाने पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अली और उनकी मां की एक पुरानी फोटो भी शेयर की. इंस्टाग्राम पर ऋचा लिखती हैं- प्यार के अंत में दर्द होता है. आंटी आप हमें कल छोड़कर चली गईं. लेकिन आप हमेशा हमारे आसपास ही रहेंगी. मैं आपको हमेशा उस महिला के रूप में याद रखूंगी जो अपने समय से आगे रहने वाली थी. एक जबरदस्त रीडर, फेमिनिस्ट और कप केक से प्यार करने वाली. मैं वादा करती हूं कि आपके बेटे का ध्यान रखूंगी. उम्मीद है आपको शांति मिलेगी. और मैं अभी से आपको याद कर रही हूं.'

ऋचा ने आगे लिखा, 'भगवान आपको शांति दे आंटी. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. अली, तुम हिम्मत रखो. उन्हें अपने बेटे को यूं दुखी देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. 2020 बहुत हो गया. अब ये आखिरी मेसेज होना चाहिए जो मैं किसी की याद में लिख रही हूं!.' बता दें कि अली फजल की मां का निधन 17 जून को हुआ. उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Love at a dead-end is grief... RIP! Aunty, you left us yesterday... 💔but you will always be around... I will always remember you as a lady ahead of her time... a voracious reader, feminist and cupcake lover. I promise to take care of your son... hope you find your peace... And I miss you already ! 🌷🦚🌱🌸🌺🥀 Rest in peace Aunty, I am grateful that I got to know you! 💕 Ali , be brave. She wouldn’t have liked to see you sad ! 2020, this better be the last remembrance msg I write! 🙏🏽😫 . . . Rest in peace Aunty.

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

अली फजल ने मां के जाने पर कहा था ये

मां के निधन की खबर खुद अली ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आपकी बची हुई जिंदगी आपके लिए जिऊंगा. मिस यू अम्मा. यहीं तक था हमारा पता नहीं क्यूं. आप मेरी क्रिएटिविटी का सूत्र थीं. मेरा सबकुछ थीं. आगे अल्फाज नहीं रहे. प्यार, अली.'

एकता कौल ने शेयर की बेटे वेद की क्यूट फोटो, एन्जॉय कर रहीं मदरहुड

Advertisement

इंडस्ट्री पर सोनू निगम के बोल- यहां बैठे हैं सबसे बड़े माफिया, जो करते हैं प्रताड़ित

अली के पोस्ट के बाद उनके फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी मां की खबर पर दुख जताया. साथ ही उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैसेज भी भेजे. बाद में खुद को मिले प्यार और सपोर्ट के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया. बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा इस साल शादी करने वाले थे. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ये शादी पोस्टपोन हो गई.

Advertisement
Advertisement