scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड अली फज़ल संग कब शादी करेंगी ऋचा चड्ढा? बताए मैरिज प्लान

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फज़ल बीते दो सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. एक नए इंटरव्यू में ऋचा ने अपने मैरिज प्लान्स के बारे में बताया.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फज़ल बीते दो सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने 74 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों ने एक साथ रेड कार्पेट पर वॉक कर लोगों को सरप्राइज किया था. तब से अब तक बॉलीवुड के इस कपल को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता रहा है.

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा से उनके बॉयफ्रेंड अली फज़ल संग उनकी शादी के प्लान्स के बारे में पूछा गया. इसपर ऋचा चड्ढा ने जवाब दिया, 'हमारी शादी का प्लान करने के लिए पूरी प्रोडक्शन टीम की जरूरत है. अली और मेरी प्रोडक्शन टीम को एक साथ आना होगा, क्योंकि फिलहाल हम दोनों काफी बिजी हैं.'

Advertisement

ऋचा ने आग बताया, 'इन दिनों अली को महीने में 5 दिन भी खुद के लिए ठीक से नहीं मिलते हैं. ऐसा नहीं है कि हमें कमिटमेंट करने में डर लगता है. लेकिन हम दोनों काफी बिजी हैं. हमें एक दूसरे से मिलने का भी टाइम नहीं मिलता है.'

View this post on Instagram

. . 👚@jacquemus . 👖 @driesvannoten . 👠 @isabelmarant . Hair @ashisbogi . 💄 @blendingiscardio . . . . . #Glam #OOTD #ShootLife #Section375 .

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, 'कभी ऐसा होता है कि एक महीने में अली और में सिर्फ दो बार ही मिल पाते हैं. कभी-कभी अंधेरी से बांद्रा  तक की दूरियां भी लॉन्ग डिस्टेंस की तरह लगती हैं. अली सुबह-सुबह शहर में आते हैं और मेरी मॉर्निंग शिफ्ट होती है. इसलिए हम लोग एक दूसरे के साथ सिर्फ वीडियो कॉल ही कर पाते हैं. ऐसी परिस्थितियों में हम शादी के बारे में कैसे सोच सकते हैं.'

इंटरव्यू में ऋचा से पूछा गया कि वो दोनों एक दूसरे के साथ किस तरह टाइम स्पेंड करते हैं. इसपर उन्होंने बताया, 'अली मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं जहां भी होती हूं वो मुझे सरप्राइज देने आ जाते हैं. हम दोनों जब भी एक दूसरे के साथ होते हैं, हम कई सारी फन एक्टिविटीज करते हैं. इनमें कुकिंग करना, फिल्म देखना, वर्क आउट करना शामिल है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement