scorecardresearch
 

रिहाना से प्रेरित है रिचा चड्ढा का 'कैबरे' का लुक

फिल्म 'कैबरे' को पूजा भट्ट ने प्रोड्यूस किया है और इसे कौस्तव नारायण नियोगी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कर्ली बॉब कट में नजर आएंगी जो पॉप सेंशेसन रियाना से प्रेरित है. फिल्म में गुलशन देवैया भी उनके साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
रिहाना और रिचा चड्ढ़ा
रिहाना और रिचा चड्ढ़ा

Advertisement

दर्शकों को जल्द ही रिचा चड्ढा का सेक्सी अवतार देखने को मिलेगा. वे फिल्म 'कैबरे' में कर्ली बॉब कट में नजर आएंगी जो पॉप सेंशेसन रियाना से प्रेरित है. मैथड ऐक्टर होने के नाते रिचा कैरेक्टर को अपने अंदर तक उतार लेना चाहती थीं और मूवी की जरूरतों के मुताबिक उन्होंने अपना लुक और हेयर स्टाइल चेंज कर लिया.

रिचा कहती हैं , 'मेरे लंबे बाल हैं और हम इसके साथ शॉर्ट कर्ली बॉब का आभास पैदा करना चाहते थे. हमने इंटरनेशनल आइकन रिहाना को देखा और वे हमें काफी कूल लगी. मेरे मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट ने वैसे ही नतीजे हासिल किए और बहुत ही शानदार लुक निकल कर आया.'

फिल्म के लिए रिचा के लुक, हेयर और मेकअप का काम तनुजा दाबिर ने संभाला है. कैबरे फिल्म को कौस्तव नारायण नियोगी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म को पूजा भट्ट ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement