scorecardresearch
 

बॉलीवुड से स्वरा भास्कर को मिला पहला सपोर्ट, जौहर पर उठाया था सवाल

फिल्म इंडस्ट्री से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को उनके भंसाली को लिखे ओपन लेटर पर पहला सपोर्ट मिला है. रिचा चड्ढा ने स्वरा को सपोर्ट करते हुए कहा कि हर किसी को विचार व्यक्त करने का हक.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा
स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा

Advertisement

फिल्म पद्मावत के जौहर सीन पर सवाल उठाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड में नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने भंसाली पर जौहर का महिमामंडन करने का आरोप लगाया है. सेलेब्स स्वरा के बयान को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री से स्वरा भास्कर पहला समर्थन मिला है. एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने स्वरा को सपोर्ट करते हुए कहा कि हर किसी को विचार व्यक्त करने का हक है.

रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर स्वरा के ओपन लेटर पर कमेंट करते हुए लिखा, जिस तरह संजय लीला भंसाली को फिल्म बनाने और उसे रिलीज करने का हक है. उसी तरह स्वरा भास्कर को भी अपने विचार रखने करने का हक है. किसी को भी उसके विचारों के लिए अपमानित करना गलत है. आप उससे असहमति जता सकते हैं लेकिन उसे नीचा दिखाना गलत है.

Advertisement

स्वरा के ओपन लेटर पर दीपिका, शायद वो डिस्क्लेमर पढ़ना भूल गईं

जौहर का महिमामंडन नहीं- दीपिका

हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दीपिका से स्वरा के ओपन लेटर पर सवाल किए गए. इस पर दीपिका ने कहा, स्वरा फिल्म की शुरूआत में चला डिस्कलेमर पढ़ना भूल गईं. सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म पुराने दौर की है. इस फिल्म में महिलाओं की बहादुरी और पराक्रम को दिखाया गया है. हमने जौहर का महिमामंडन नहीं किया है.

'खोखले फेमिनिज्म' पर निर्देशक ने बस्तर जाने की सलाह दी

फिल्मकार विवेक अग्न‍िहोत्री का कहना है कि मैंने बस्तर में रह चुकी कई पूर्व नक्सल महिलाओं का इंटरव्यू किया है. हर किसी की अपनी दर्द भरी दांस्ता है. उन्होंने कई तरह की प्रताड़ना झेली हैं. अगर वो शादी करती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने की इजाजत नहीं है. मुझे लगता है कि खोखला फेमिनिज्म फैलाने वाली स्वरा भास्कर को ऐसे इलाकों में जाकर उन महिलाओं से जरूर मिलना चाहिए.

वह मौका जब खुद दीपिका चाहती थीं पद्मावत बनाना बंद कर दें भंसाली!

शब्द को दोहराने पर झिझक पड़ीं स्वरा

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब स्वरा से पूछा गया, आपको लगा था कि इस पर इतना बवाल होगा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. जब उनसे ओपन लेटर में प्रयोग की गई भाषा और शब्द पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, मुझे नहीं पता था कि जो शब्द मैंने लेटर में लिखा, वो अंग्रेजी में 'V' से और हिंदी में  'य' से शुरू होता है. उस पर इतना लोगों को बुरा लग जाएगा.

Advertisement

मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस डिजर्व करती हैं दीपिका, बोलीं- जो मिल रहा है उससे खुश

ओपन लेटर में बोल्ड शब्दों का प्रयोग करने वाली स्वरा को इवेंट में उन्हीं शब्दों को बोलने में काफी झिझक महसूस हुई. उन्होंने यहां तक कहा, 'मैं यहां उस शब्द का नाम नहीं ले सकती क्योंकि कई फैमिली चैनल भी यहां इवेंट में मौजूद हैं.'

Advertisement
Advertisement