संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा है कि भारतीय संगीतकार रिकी केज का ग्रैमी जीतना भारत के लिए गर्व की बात है. ददलानी ने अपने साथी शेखर रावजियानी के साथ मिलकर 'तू मेरी' और 'देसी गर्ल' जैसे गानों की धुन बनाई है. उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने विचार साझा किए.
Composer @rickykej , from Bangalore, has
won a Grammy for "Best New Age Album" for "Winds Of Samsara". India should be proud! :)
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 9, 2015
ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, 'बेंगलुरू के संगीतकार रिकी केज को उनके एलबम 'विंड्स ऑफ समसारा' के लिए 'बेस्ट न्यू एज एल्बम' का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. भारत को उन पर गर्व है.'
केज ने दक्षिणी अफ्रीकी संगीतकार वाउटर केलरमैन के साथ मिलकर एलबम 'विंड्स ऑफ समसारा' पर काम किया है, जिन्हें रविवार रात लॉस एंजेलिस में आयोजित 57वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स में अवॉर्ड से नवाजा गया.