टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और उनके एक्स-हसबैंड एक्टर राकेश बापट ने पिछले साथ तलाक लेकर सभी को चौंका दिया था. दोनों शादी के सात साल बाद अलग हो गए थे. लेकिन तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छे रिश्ते कायम हैं. रिद्धि ने एक्स-हसबैंड राकेश के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है.
रिद्धि ने लिखा- 'दुनिया में हर कोई नफरत, अफसोस, धोखा और दर्द की बात करता है. लेकिन कोई भी अच्छी चीजों के बारे में बात नहीं करता जो इस दुनिया में है. और मैं यहां हम दोनों के बारे में बात कर रही हूं. हम कितने शानदार हैं. हम दोनों ने जो सहानुभूमि दिखाई है मुझे उस पर गर्व है. मुझे फक्र है कि हम दोनों आज भी एक-दूसरे के प्रति खुशी और विश्वास रखते हैं. मुझे फक्र है कि हम दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ हैं और एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. हम दोनों की दोस्ती के नाम, जिंदगी के नाम!'
View this post on Instagram
Advertisement
रिद्धि ने आगे #nichirenbuddhism का आभार जताते हुए लिखा- 'अगर हम अपनी पसंद को लेकर जागरुक रहते हैं तो इंसानियत क्या है और ये इंसानों के लिए क्या कर सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण बनाने के लिए #nichirenbuddhism की आभारी हूं. अपने नकारात्मक भावों से ऊपर उठकर अगर आप वहीं खड़े होना चुनते हैं तो यह आपके दिल को खोल देती है और दुनिया में मौजूद पॉजिटिव एनर्जीज आपके अंदर समाती है.'
ऐश्वर्या राय संग फिल्म में नजर आ चुकीं जेनिफर विंगेट, चर्चा में रही पर्सनल लाइफ
पर्दे पर बेझिझक समलैंगिकता उतारने वाले इस डायरेक्टर ने जीते थे 12 नेशनल अवॉर्ड्स
अहंकार और अंतरात्मा में कौन है ज्यादा जरूरी- रिद्धि
रिधि ने आगे लिखा, 'जहां उम्मीद नहीं है वहां भी भरोसा हो सकता है...जहां विश्वास की कोई गुंजाइश नहीं है वहां भी भरोसा हो सकता है. हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है. बस आपको चुनना होता है. अगली बार बस ध्यान दें कि ये चुनाव आपका अहंकार कर रहा है या आपकी अंतरात्मा. अहंकार हमेशा आपको हराने की कोशिश करेगा, जबकि आत्मा हमेशा सबकी भलाई सोचती है.'
बता दें रिद्धि और राकेश ने कई साल रिलेशन में रहने के बाद 29 मई 2011 को शादी कर ली थी. लेकिन दोनों की यह शादी सात साल बाद टूट गई. हालांकि अब भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.