scorecardresearch
 

मैटरनिटी लीव पर हैं ‘रिंकू देवी’, जल्द ही देंगी खुशखबरी : सुनील ग्रोवर

कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने का बाद सुनील ग्रोवर जल्द ही कर सकतें हैं अपने कॉमेडी शो के साथ सोनी चैनल पर वापसी.

Advertisement
X
Represenataional image
Represenataional image

Advertisement

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कुछ महीनों पहले हुए घमासान ने काफी सुर्खियां बटोरी. कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने के बाद सुनील भारत में होने वाले अपने लाइव परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. लेकिन अपने फ्यूचर प्लान को लेकर सुनील ने अभी भी चुप्पी साध रखी है.

कर सकते हैं सोनी चैनल पर कॉमेडी शो

कपिल का शो छोड़ने के बाद सुनील को कई सारे चैनलों से अपना खुद का कॉमेडी शो करने के ऑफर मिले हैं. खबरों के मुताबिक सुनील को सोनी चैनल से भी ऑफर आया और सुनील इस ऑफर को काफी गंभीरता से ले रहें हैं. दिलचस्प बात ये है कि कपिल शर्मा का शो भी सोनी चैनल पर ही प्रसारित होता है.

हालांकि सुनील अभी किसी भी बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा, ‘रिंकू देवी (कपिल शर्मा के शो में निभाया हुआ उनका किरदार) अभी मैटरनिटी लीव पर हैं और जल्द ही अपने चाहनें वालों को खुशखबरी देंगी.’

Advertisement

खुश हैं अपने लाइव पर्फोरमेंसेस से

फिलहाल सुनील अपने लाइव पर्फोरमेंसेस में काफी व्यस्त हैं. उन्होंने इस बात को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से लाइव ऑडीएंस के सामने परफॉर्म करना अच्छा लगता है. इसलिए इसमें मेरे लिए कोई नई बात नहीं है.’

लेकिन हाल ही में अहमदाबाद में होने वाले एक इवेंट के आयो‍जक ने सुनील पर लाइव पर्फोरमेंसेस की हाईजैकिंग का इल्जाम लगाया. इस बात की सफाई देते हुए सुनील ने कहा, ‘आयोजक हमारे शो की तारीख बदलना चाहता था, जो की ठीक नहीं था. बदले में हमने ऑर्गानाइजर ही बदल दिया. ये उसका पब्लिसिटी स्टंट और सरासर नौटंकी है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया.’

Advertisement
Advertisement