महान शख्सियत पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. कुछ लोगों के अनुसार वह बच्चों जैसे निश्छल और मिलनसार स्वभाव के थे और इस कारण सबके चहेते थे.
कुछ का मानना है कि उनके प्रेरणात्मक विचार और काम ने उन्हें विज्ञान की दुनिया का चमकता सितारा बनाया था. राजनीति में आए बिना राजनेता बने 'भारत रत्न' कलाम का सोमवार शाम शिलॉन्ग में निधन हो गया. बॉलीवुड हस्तियों ने कलाम को याद करते हुए ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि और आखिरी सलाम भेजा.
अमिताभ बच्चन: तेज दिमाग, बच्चों जैसा स्वभाव, सादा जीवन और सबके चहेते.. पूर्व राष्ट्रपति नहीं रहे.
T 1943 - A brilliant mind, a child like demeanour, simple
caring and loved by all .. ex POI passes away .. PRAYERS pic.twitter.com/MvKnWx9Vty
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 27, 2015
शाहरुख खान: गुरदासपुर आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी था और अब डॉक्टर कलाम का चला जाना. अल्लाह सबको शांति दे.
So sad to hear about the Gurdaspur
terror attack & now the news of Dr. Kalam's demise. May Allah bring peace upon all.
—
Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 27,
2015
सलमान खान: कलाम साहब से मिलने का कभी मौका नहीं मिला, पर दिल में उनके लिए हमेशा प्यार और सम्मान रहा. एक वैज्ञानिक के रूप में और एक राष्ट्रपति के रूप में कलाम साहब देश में कई पीढ़ियों की सच्ची प्रेरणा रहे. जब आपका दिल कहता है कि किसी से मिलना है, देर मत कीजिए. मैं हमेशा से कलाम साहब से मिलना चाहता था. मुझे कोशिश करनी चाहिए थी. मेरा दुर्भाग्य.भारत कलाम साहब को याद करेगा.
never had the opportunity to meet kalam saab but always
loved and respected him .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 27, 2015
as scientist and as President , Kalam saab was a true inspiration for many
generations of Indians .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 27, 2015
Kalam saab was an amazing teacher and in his last tweet he said he is on his
way to iim .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 27, 2015
when ur heart says you should meet someone, don't delay. i always
wanted to meet Kalam saab and i should have made the effort . my loss .
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) July 27,
2015
प्रियंका चोपड़ा: कहते हैं कि एक ही इंसान में अच्छाई और महानता विरले ही मिलती है, डॉक्टर कलाम दोनों के प्रतीक थे. भारत का बड़ा नुकसान हुआ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
They say Good & Great r seldom
in the same man. Dr Kalam was the epitome of both.A big loss for India. May his beautiful soul Rest in
Peace.
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 27, 2015
ए. आर. रहमान: डॉक्टर कलाम जब आप राष्ट्रपति बने, आपने भारतीयों को 'उम्मीद' के नए मायने दिए. आज हमने एक महान नेता को खो दिया, जिन्होंने हमें यह एहसास कराया था कि हम एक महान देश के वासी हैं.
Dr.
Kalam, when you became the President, you gave the word 'hope' a new meaning for Indians...
Today, we have... http://t.co/ld4rtRwqWA
— A.R.Rahman
(@arrahman) July 27, 2015
अनुपम खेर: डॉक्टर कलाम आपकी बुद्धिमता, आपके प्रेरणादायक जीवन, आपकी उदारता, आपकी देशभक्ति और आपकी शिक्षा के लिए धन्यवाद.
Thank you Dr. Kalam for your wisdom, for your inspirational
life, for your generosity, for your patriotism & for your teachings. #MyHero
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 27, 2015
My Padma Shri moment with Dr. APJ Abdul Kalam.:) #InspiringPersona pic.twitter.com/ZdSupMF8de
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 28, 2015
इनपुट: IANS