scorecardresearch
 

बॉलीवुड ने नम आंखों से ओम पुरी को दी अंतिम विदाई

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से 6 जनवरी की सुबह निधन हो गया. शाम 6 बजे से उनका अंतिम संस्कार किया जाना जिसके लिए फिल्म जगत की हस्तियों ने मुबंई के ओशीवारा पहुंचना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी
बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी

Advertisement

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से 6 जनवरी की सुबह निधन हो गया. शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमें फिल्म जगत की हस्तियों ने नम आंखों से इस दिग्गज अभ‍िनेता को अंतिम विदाई दी.

मौत से एक दिन पहले क्या किया था ओम पुरी ने, बताया एक दोस्त ने

ओमपुरी पिछले कई वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थे. ओम पुरी थिएटर की दुनिया का भी एक बड़ा नाम रहे हैं. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में अम्बाला में हुआ था. ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी. 1980 में आई 'आक्रोश' ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित थी.

तो क्या ओम पुरी जानते थे अपनी मौत के बारे में! 

Advertisement

ओम पुरी अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. और अभिनय के हर फन के माहिर माने जाते रहे हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. ओम पुरी पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं जो भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में चौथा पुरस्कार है.

ओम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची उनकी दूसरी पत्नी नंद‍िता

शाम 6 बजे मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हुआ. उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंचीं. एक्ट्रेस विद्या बालन, फिल्ममेकर श्याम बेनगल ओम पुरी के घर पहुंचे.

डायरेक्टर कबीर खान भी ओम पुरी के घर पहुंचे.

लेखक जावेद अख्तर भी आेम की अंमित यात्रा के लिए पहुंचे.

Advertisement
Advertisement