scorecardresearch
 

MSG: बॉलीवुड के नए सुपरहीरो बाबा राम रहीम!

'MSG: The Messenger of God' का ऑफिशयल ट्रेलर यू-ट्यूब पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. 'MSG' कहानी है गॉड के मैसेंजर की और इस किरदार को कोई और नहीं, खुद डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम इंसा निभा रहे हैं.

Advertisement
X
Messenger of God poster
Messenger of God poster

'MSG: The Messenger of God' का ऑफिशयल ट्रेलर यू-ट्यूब पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. 'MSG' कहानी है गॉड के मैसेंजर की और इस किरदार को कोई और नहीं, खुद डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम इंसा निभा रहे हैं. 'MSG' का ट्रेलर 18 दिसंबर को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया था और अब तक इसे करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं.

Advertisement

बाबा राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के संतसंगों में पॉप स्टार के अंदाज में स्टेज पर परफार्मेंस देते आ रहे हैं. वह खुद कह चुके हैं कि हिप-हॉप और रॉक के जरिये वह भगवान को याद करते हैं. बाबा राम रहीम का दावा है कि उनकी फिल्म 'MSG' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार कर सारे रिकॉर्ड तोड़े देगी.

'MSG' अगले साल 16 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर देखकर कई बॉलीवुड फिल्मों के सीन्स याद आ जाते हैं. MSG में बाबा राम रहीम के फाइट सीन्स सनी देओल के जैसे हैं तो स्टेज पर गाना गाते वक्त सुभाष घई की कर्ज याद आती है. आइए जानते हैं कि 'MSG' के सीन्स कौन-कौन सी फिल्मों की याद दिलाते हैं.

1-'MSG' के ट्रेलर के पहले सीन में बाबा राम रहीम बर्फीले पहाड़ को चीरकर बाहर निकलते दिखते हैं. यह सीन अरमान कोहली और मनीषा कोइराला की फिल्म 'जानी दुश्मन' से मिलता-जुलता है.

Advertisement

2-फिल्म का यह सीन देखते ही आपको सनी देओल का फेमस डायलॉग 'ये ढाई किलो हाथ है', याद आ जाएगा. दामिनी में बोला गया यह डायलॉग आज भी दर्शक भुला नहीं पाए हैं.

3-डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम इस सीन में हेलीकॉप्टर के साथ खड़े हैं, जो कि शाहरुख खान की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से मिलता-जुलता है.

4-'MSG' में राम रहीम बाइक चलाते भी नजर आएंगे और वह भी ऐसे-वैसे अंदाज में नहीं, बिल्कुल धूम वाले स्टाइल में. 

5-बाबा राम रहीम की फिल्म के ट्रेलर का यह सीन 'कर्ज' के ऋषि कपूर की याद दिलाता है.

देखें, फिल्म का ट्रेलर-

Advertisement
Advertisement