ऋषि कपूर एक बार फिर विवादों में उलझते दिख रहे हैं. अपने बेटे की फिल्म संजू की एक फैन से बुराई सुनना उन्हें नागवार गुजरा. उन्होंने फैन को जमकर खरी-खोटी सुना दीं. कॉमेडियन अदिति मित्तल ने ऋषि के इस व्यवहार की आलोचना की है.
दरअसल, हुआ ये कि संजू के ट्रेलर पर एक फैन ने ट्वीट किया, "मैं संजू का नया ट्रेलर देखकर हैरान हूं. ये उनकी इमेज को सुधारने की जबर्दस्त कोशिश है. एक अपराधी, अपराधी होता है. वह शहर में विस्फोट कराने में शामिल था. राजू हिरानी वाकई धोखेबाज हैं." इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋषि कपूर नाराज हो गए, उन्होंने जवाब दिया, तुम सिनेमा के बारे में क्या जानते हो, हम एंटरटेनमेंट बिजनेस में हैं, न कि किसी की इमेज को सुधारने के काम में. तुम जैसे लोग इसे देखने के लायक नहीं हो.
IPL नीलामी पर ऋषि कपूर ने किया सवाल, मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?
कॉमेडियन अदिति मित्तल ने ऋषि कपूर के इस व्यवहार की अलोचना की है. उन्होंने कहा, ऋषि ऑनलाइन लोगों को गालियां देते रहते हैं और हर न्यूज और एंटरटेनमेंट पोर्टल इस तरह के व्यवहार को सामान्य मानकर उनकी फिल्म और इंटरव्यू कवर करता है. क्यों कोई उनसे डायरेक्ट मैसेजिंग के बारे में पूछने की हिम्मत नहीं दिखाता.
अदिति ने कहा कि क्यों कोई इंडस्ट्री में उनसे इस तरह के व्यवहार पर सवाल नहीं करता, क्योंकि वे ऋषि कपूर हैं? इस तरह के व्यवहार की ऐसे हीरो से उम्मीद नहीं की जाती.
मीडिया से नाराज हुए ऋषि, कहा- श्रीदेवी अचानक 'बॉडी' कैसे बन गईं
बता दें कि इससे पहले भी ऋषि कपूर विवादों में रहे. इसी महीने सोनम कपूर की शादी में विवाद करने का मामला सामने आया था. सोनम की शादी की पार्टी में सलमान खान ने ऋषि से अच्छे से मुलाकात नहीं की थी, जिसकी वजह से उन्होंने अपना गुस्सा सोहेल खान की पत्नी सीमा खान पर निकाल दिया. इस तरह से ऋषि कपूर की बदतमीजी से खान परिवार गुस्से में आ गया था. बाद में ऋषि की पत्नी नीतू कपूर को माफी मांगनी पड़ी.