बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को इंडस्ट्री के सबसे हुनरमंद कलाकारों में गिना जाता है. उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप जरूर हुईं, लेकिन जब भी बात उनकी आदाकारी की आती है तो हर कोई उनके काम का लोहा मानता है. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की रात रणबीर के लिए बहुत खास रही. दरअसल, रणबीर को इस अवॉर्ड शो में बेस्ट मेल एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. उन्हें ये अवॉर्ड मिला भी.
किसी भी अन्य माता-पिता की तरह रणबीर के माता पिता भी इस बात से बेहद खुश है कि उनके बेटे को उसके काम के मामले में बेस्ट होने के लिए सम्मान मिला है. रणबीर ने जब अवॉर्ड जीता तो उनकी मां नीतू कपूर ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्वीट किया और कहा, "इस तरह के पल आपका सारा तनाव दूर कर देते हैं, बहुत-बहुत बधाई हो, तुम पर बहुत फख्र है और बहुत खुश हूं."
नीतू कपूर की ही तरह ऋषि कपूर ने भी अपने बेटे को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने की शुभकामनाएं दीं. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं किया लेकिन डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर ने कहा, "11 साल के करियर में रणबीर ने 6 से ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं. नीतू को और मुझे मेरे बेटे पर बहुत नाज है."
बताते चलें कि नीतू कपूर इस वक्त पति ऋषि कपूर के साथ न्यूयॉर्क में हैं. न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर का पिछले कुछ महीनों से इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ऋषि कपूर की तबियत ठीक है. वो जल्द भारत भी वापस आने वाले हैं.
हाल ही में ऋषि के बड़े भाई और बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर बेटी करिश्मा कपूर के साथ न्यूयॉर्क में भाई से मिलने पहुंचे थे. मुलाक़ात के दौरान की तस्वीर भी सामने आई थी. ऋषि परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. कहने की जरूरत नहीं कि ऋषि काफी दिन से मुंबई और फ़िल्मी स्क्रीन से बाहर हैं. उनके करीबियों के साथ ही प्रशंसक भी ऋषि कपूर को मिस कर रहे हैं.