scorecardresearch
 

सितंबर महीने में भारत वापसी करेंगे ऋषि कपूर और पत्नी नीतू कपूर?

पिछले साल 2018 में ऋषि को अपने वतन भारत को छोड़कर पत्नी नीतू कपूर संग अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाना पड़ा था. अब वो जल्द भारत वापसी कर सकते हैं.

Advertisement
X
पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर के साथ ऋषि कपूर
पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर के साथ ऋषि कपूर

Advertisement

फिल्म मुल्क में अपने काम से सभी को खुश करने वाले एक्टर ऋषि कपूर के लिए पिछले कई महीने बड़ी मुश्किल में बीते हैं. पिछले साल 2018 में ऋषि को अपने वतन भारत को छोड़कर पत्नी नीतू कपूर संग अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाना पड़ा था. तब से लेकर अभी तक उनके दोस्त, परिवार के लोग और बॉलीवुड के कई फेमस स्टार्स उनसे मिलने विदेश जा चुके हैं. इतना ही नहीं, ऋषि के फैंस और दोस्त उनकी सेहत के बेहतर होने की दुआ भी लगातार कर रहे हैं.

ऋषि की पत्नी नीतू कपूर शुरू से ही उनके घर आने वाले मेहमानों और ऋषि की कई तस्वीरें शेयर कर उनकी सेहत की खबर देती आयी हैं. स्टार्स जैसे विक्की कौशल, आलिया भट्ट, शाहरुख़ खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और अनुपम खेर आदि के साथ नीतू ने अपनी और ऋषि की तस्वीरें शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने ऋषि कपूर की सेहत के बारे में भी कई अपडेट्स दी हैं. ऋषि की नयी तस्वीरों को देखा जाए तो समझ आता है कि उनकी तबियत अब बेहतर है और ये तस्वीरें इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि ऋषि और नीतू जल्द ही भारत लौट सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

To make pple feel good about themselves is a rare quality!!! Shahrukh is all of that his love care is so so genuine !!! besides his amazing work I admire him as a very good and a real human being 🥰

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

डीएनए की खबर के मुताबिक, ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर सितंबर के महीने में भारत वापस आ सकते हैं. खबर में ये बताया गया है कि ऋषि अब पहले से बेहतर हैं और जल्द अपने वतन में वापसी कर सकते हैं. कुछ समय पहले रणबीर कपूर ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि उनके पिता ऋषि की तबियत अब ठीक है और वे जल्द वापस आ सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया था कि ऋषि फिल्मों में दोबारा काम करने के लिए बेसब्र है. यही बात रणधीर कपूर ने भी न्यूयॉर्क में ऋषि से मिलकर आने के बाद कही थी. उस समय बेटी करिश्मा कपूर भी उनके साथ थीं.

रणधीर ने कहा था कि ऋषि फ़िलहाल इलाज करवा रहे हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है. व अब लगभग कैंसर मुक्त हो चुके हैं. उन्हें अभी घर वापस आने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि उन्हें यहां अपना कोर्स पूरा करना है. वे अगले कुछ महीनों में भारत वापस आ जायेंगे. अब लगता है कि जल्दी का मतलब सितंबर के महीने से है. ऋषि कपूर अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस और देश में चल रही खबरों के साथ जुड़े रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि उन्हें  याद आ रही है और वे जल्द वापस आना चाहते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement