एक्टर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के लिए न्यूयॉर्क में उस वक्त फैन मोमेंट हो गया जब वह अपने पसंदीदा हॉलीवुड स्टार्स में से एक से मिल पाए. ऋषि अपना इलाज कराने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में मौजूद हैं. उनके बेटे रणबीर और पत्नी नीतू कपूर भी उन्हीं के पास मौजूद हैं. अनुपम खेर, जावेद अख्तर, सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा समेत अब तक बॉलीवुड के कई सितारे ऋषि से मुलाकात करके आ चुके हैं.
बात करते हैं ऋषि के फैन मोमेंट की तो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले ऋषि ने सुबह 6.19 बजे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट-डी-नीरो के साथ नजर आ रहे हैं. ऋषि और रणबीर दोनों ही इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने अपनी फीलिंग्स लिखी हैं.
उन्होंने लिखा कि वाओ मोमेंट. बिना किसी प्लान के रॉबर्ट डी नीरो से हुई मुलाकात. वह रणबीर को जानते हैं क्योंकि वह उनसे और अनुपम खेर से मिल चुके हैं. सुपर स्टार्डम के बावजूद बहुत साधारण.
Wow moment. Impromptu meeting with Robert De Nero on 65th and 3rd. He knew Ranbir coz he had met him and Anupam and said come over with Kher for a drink! Simplicity and super stardom. I realized I have been such a bloody brat. Cannot get over his demeanor. Thank you Bob ! pic.twitter.com/gzdhQDawBO
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 25, 2018
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा में नजर आएंगे. ऋषि कपूर की बात करें तो यह अफवाह उड़ रही थी कि उनके बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए. तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होंने खुद इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा- यह उन सब कयासों को दूर करने के लिए है, जिनमें कहा जा रहा है कि मेरे बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए.
उन्होंने लिखा, "मेरे बाल अवान कॉन्ट्रेक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं. इस अनाम फिल्म को हनी त्रेहान प्रोड्यूस और हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सफाई पर भरोसा करें."