scorecardresearch
 

मुल्क की रिलीज पर रोक की चर्चा, डायरेक्टर मामले से अन‍िभ‍िज्ञ

देश में मजहब के नाम पर होने वाली राजनीति पर बनी फिल्म मुल्क की रिलीज अटक सकती है. ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होनी है.

Advertisement
X
मुल्क में ऋष‍ि कपूर
मुल्क में ऋष‍ि कपूर

Advertisement

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर 'मुल्क' की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मी‍ड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर 2 अगस्त तक रोक लगा दी है, जबकि फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होना है. दूसरी ओर फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इस पूरे मामले से अनिभ‍िज्ञता जताई है.

बताया गया है कि इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. जानकारी के अनुसार, मामला यह है कि वंदना पुनवानी नाम की महिला ने कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई के बाद इसकी रिलीज रोकी गई.

मुल्क रिलीज से पहले भारत-पाक के रिश्तों पर ऋषि कपूर ने दी ऐसी सलाह

महिला का आरोप है कि प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट एजेंसी बनारस मीडिया वर्क्स लिमिटेड ने उनका बंगला किराए पर लिया था, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया है. पुनवानी का कहना है कि यह एजेंसी फिल्म 'मुल्क' के निर्माण से जुड़ी है. जब तक उनका बकाया राशि 50 लाख रुपये का भुगतान नहीं हो जाता, फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी जाए.

हालांकि, इस मामले में निर्देशक अनुभव सिन्हा का कहना है कि उन्हें अदालत से फिल्म पर रोक का कोई आदेश नहीं मिला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कोर्ट का एक आदेश सर्कुलेट हो रहा है जिसके मुताबिक मेरे निर्देशन वाली फिल्म 'मुल्क' की रिलीज पर रोक लगाए जाने की बात कही गई है. ऐसा कोई आदेश हमारे पास नहीं आया है.

Advertisement

अनुभव ने आगे कहा, "यदि किसी ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की है या अदालत ने वास्तव में ऐसा कोई आदेश जारी किया है तो हम इस मामले में बिना देरी किए याचिका दायर करेंगे. 3 अगस्त को फिल्म की रिलीज की सारी तैयारियां कर ली गईं हैं."

Advertisement
Advertisement