scorecardresearch
 

The Accidental Prime Minister में अनुपम की अदाकारी देख यह बोले Rishi Kapoor

Rishi Kapoor ने Anupam Kher की फिल्म  The Accidental Prime Minister का ट्रेलर देखा. उन्हें ट्रेलर काफी पसंद आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुपम के एक्टिंग की तारीफ की है.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. उनकी पत्नी नीतू भी इस मौके पर उनके साथ हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए ऋषि की हेल्थ के बारे में उनके फॉलोअर्स को अपडेट करती हैं. ऋषि से बॉलीवुड की तमाम हस्तियां न्यूयॉर्क जाकर मिल चुकी हैं और उनके स्वास्थ का जायजा लिया. अनुपम खेर की फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं. ऋषि ने फिल्म का ट्रेलर देखा है और फिल्म में उनके एक्टिंग की तारीफ की है.

ऋषि ने ट्विटर हैंडेल पर ट्वीट करते हुए लिखा- ''फिल्म का ट्रेलर कितना शानदार है. फिल्म पॉलिटिकल होने के साथ साथ रोचक भी है. फिल्मों में अपनी शैली को लेकर जो आपका पैशन है वो बेहतरीन है. यही आप अपने एक्टिंग स्कूल में भी सिखाते हैं. साथ ही फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक भी काफी प्रभावी है. पहले से ही आपको बधाई.''

Advertisement

View this post on Instagram

Amazing Anupam 😍 ❤️#laughter #lovlyevening#superperson

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Nature teaches us to appreciate 🌸🌼🌺 #flowers #beautiful#happycolors #❤️🤗

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

While Kapoor Saab went shopping the girls partied ❤️💃🏻🤸🏼‍♂️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

कुछ समय पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अनुपम खेर और ऋषि कपूर सैर करते नजर आ रहे थे. अनुपम खेर उनसे मिलने गए हुए थे. खेर ने एक मैसेज के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि- प्यारे ऋषि जी, आपसे मिलना शानदार था. आपके साथ कुछ वक्त बिताया. आप एक महान और रोचक बात करने वाले आदमी हैं. आपके साथ भारत और न्यूयॉर्क के बारे में बात करना अच्छा लगा. आपके साथ फिल्मों की बारीकियों के बारे में बात करना भी अच्छा लगा.

View this post on Instagram

Birthday lunch with @rimosky ❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋषि ने कहा- "कुछ समय के लिए काम से छुट्टी लेकर इलाज के लिए अमेरिका जा रहा हूं. मैं अपने प्रशंसकों से चाहता हूं कि वे चिंता ना करें और किसी भी तरह का संशय मन में ना पालें. फिल्मों में काम किए हुए मुझे 45 सालों से ज्यादा हो गया है. आप लोगों के प्यार और दुआओं से मैं जल्द ही वापस लौटूंगा."

Advertisement
Advertisement