scorecardresearch
 

भारत सरकार के सपोर्ट में आए ऋषि कपूर, पाकिस्तान को दी हिदायत

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर उन कलाकारों में गिने जाते हैं जो हर मुद्दे पर बहुत बेबाक होकर बोलते हैं. पिछले कुछ वक्त से अमेरिका में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर ने अाखिरकार ट्वीट करके भारत-पाक मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर उन कलाकारों में गिने जाते हैं जो हर मुद्दे पर बहुत बेबाक होकर बोलते हैं. पिछले कुछ वक्त से अमेरिका में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर ने अंततः ट्वीट करके भारत-पाक मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं. ऋषि कपूर ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पाकिस्तान को भारत से हाथ मिला लेना चाहिए. उन्होंने अरुण जेटली की हां में हां मिलाई.

ऋषि ने लिखा, "अरुण जेटली से सहमत हूं यदि पाकिस्तान वाकई आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहता है जैसा कि वह कहता रहा है, तो उन्हें ऐसा करने के लिए भारत से हाथ मिला लेना चाहिए. हम और तुम में से कोई भी अपने नागरिकों का बुरा नहीं चाहता है." ऋषि कपूर ने लिखा, "यदि इमरान खान ऐसा नहीं कर सकते हैं तो पाकिस्तानी सेना या ISI को खुद ही ऐसा करना चाहिए."

Advertisement
न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि फिलहाल भारत नहीं लौटे हैं और खबरों की मानें तो वह मार्च में वापस अपने मुल्क आ सकते हैं. हाल ही में ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कपूर साब के बाल इधर उधर हो गए हैं जोश कमाल का है. ये लुक बड़ा अच्छा लग रहा है. तस्वीर में ऋषि कपूर न्यूयॉर्क की सड़कों पर खड़े नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Kapoor Saab’s hair all buzzzzed !!! Josh is great !!! Love this look 💕🤗

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इससे पहले ऋषि कपूर फिल्म मुल्क और राजमा चावल में काम करते नजर आए थे. फिलहाल वह अपना इलाज करा रहे हैं और उनके किसी अगले प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऋषि को क्या बीमारी है इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि खबरों की मानें तो वह जल्द ही इस बारे में खुलासा करेंगे. ट्विटर के जरिए ऋषि अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं.

View this post on Instagram

One of the Quintet leaves !! Will miss you @rimosky 🤗 will soon be on the same flight back 🤞🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

Advertisement
Advertisement