बॉलीवुड अभिनेता एक बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सड़कों से लेकर फिल्म उद्योग और एयरपोर्ट्स के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखने को लेकर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली है.
ऋषि कपूर का कहना है कि ज्यादातर संपत्तियों पर गांधी फैमिली का नाम क्यों है? इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का नाम गांधी के नाम पर क्यों है? इसका नाम भगत सिंह भी हो सकता था या फिर ऋषि कपूर भी.
ऋषि ने पहला ट्वीट किया कि गांधी परिवार पर कांग्रेस के रखे नामों को बदला जाए. बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखो...बाप का माल समझ रखा है क्या?
Change Gandhi family assets named by Congress.Bandra/Worli Sea Link to Lata Mangeshkar or JRD Tata link road. Baap ka maal samjh rakha tha ?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 17, 2016
उन्होंने लिखा है 'जब दिल्ली की सड़कें बदल सकती हैं तो कांग्रेस की संपत्ति या प्रॉपर्टी के नाम क्यों नहीं बदल सकते? चंडीगढ़ में था, वहां भी राजीव गांधी की संपत्ति? सोचो? क्यों?'
If roads in Delhi can be changed why not Congress assets/property ke naam? Was in Chandigarh wahan bhi Rajeev Gandhi assets? Socho? Why?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 17, 2016
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में कहा 'इसका नाम दिलीप कुमार, देव आनंद, अशोक कुमार या अमिताभ बच्चन के नाम पर भी रखा जा सकता है. हमें देश में महत्वपूर्ण सम्पत्तियों का नाम ऐसे व्यक्तियों के नाम पर रखना चाहिए जिन्होंने देश और समाज में कोई सहयोग दिया हो. हर चीज गांधी फैमिली के नाम पर नहीं होनी चाहिए. मैं इससे सहमत नहीं, आप लोग भी सोचना!'
Film City should be named Dilip Kumar,Dev Anand,Ashok Kumar ya Amitabh Bachchan ke naam? Rajeev Gandhi udyog Kya hota hai? Socho doston!
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 17, 2016