फिल्म बाहुबली 2 ने दुनियाभर कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जिसे किसी भारतीय फिल्म के लिए तोड़ पाना फिलहाल तो मुश्किल ही होगा. चारो तरफ से कलेक्शन और वाहवाही बटारे रही इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी एक बेहतरीन फिल्म बताया है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुतबलियां चढ़ेंगी फिल्मों की इस फिल्म की बिजनेस में बराबरी करने के लिए. यह एक भारतीय उत्सव. खुशी है कि मैं इस फिल्म के बिजनेस का हिस्सा बना पाया.
पाकिस्तान में भी हिट बाहुबली 2, टिकट के लिए लंबी लाइन
"BAHU"t"BALI"yaan chadengi filmon ki to match this film's triumph and business. An Indian Celebration.Glad am part of this business of films pic.twitter.com/lGYpDZR1W0
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 7, 2017
इसी के साथ फिल्म देखने गए ऋषि कपूर ने इस दौरान भी एक ट्वीट किया और बताया कि मैं जानना चाहता हूं कि इस फिल्म को कहां शूट किया गया है और मैं वहां पर 2 BHK चाहता हूं. कोई एजेंट है क्या?
'बाहुबली 2' का नया रिकॉर्ड, 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म
Seeing Bahubali 2 now. Interval. Chat later about the film. I want to know where has this film been shot? I want a 2 BHK there! Any agent?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 7, 2017
बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है और इस बात से पड़ोसी देश भी इंकार नहीं कर सकता. जी हां, पाकिस्तान में भी बाहुबली के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं और लोगों को टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है.
राजामौली का ऐलान, बाहुबली 2 के बाद अब बाहुबली 3 भी आएगी
उमर संधू नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने टवीट करते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें लोग शो की टिकट के लिए लाइन में लग हैं. दूसरी फोटो में लोग सिनेमा हॉल से मूवी देखकर निकल रहे हैं. उमर ने लिखा की बाहुबली पाकिस्तानी में भी सुपर रॉकिंग है. पब्लिक को फिल्म बहुत पसंद आ रही है. कराची और लाहौर में फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं.
#Baahubali2 is SUPER ROCKING in #Pakistan 🇵🇰 ! Public is liking the film very much ! Housefull Shows in many cities like Lahore & Karachi. 👏 pic.twitter.com/VhFZql9AYL
— Umair Sandhu (@sandhumerry) May 7, 2017
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.