scorecardresearch
 

इस वजह से ऋषि कपूर का बर्थडे हुआ खराब, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा

एक्टर ऋषि कपूर ने बुधवार को 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपना ये स्पेशल डे ऋषि ने पत्नी नीतू कपूर संग बिताया. हालांकि, उनकी ये शाम थोड़ी सी खराब हो गई. ऐसा गंदे डिनर की वजह से हुआ.

Advertisement
X
नीतू कपूर और ऋषि कपूर
नीतू कपूर और ऋषि कपूर

Advertisement

एक्टर ऋषि कपूर ने बुधवार को 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपना ये स्पेशल डे ऋषि ने पत्नी नीतू कपूर संग बिताया. हालांकि, उनकी ये शाम थोड़ी सी खराब हो गई. ऐसा गंदे डिनर की वजह से हुआ.

ऋषि कपूर पत्नी संग बर्थडे डिनर के लिए न्यूयॉर्क के पॉश रेस्तरां में गए. जहां के खराब खाने से ऋषि नाराज हो गए. ट्वीट कर ऋषि ने नाराजगी भी जाहिर की. ऋषि कपूर ने लिखा- ''नीतू संग Daniel Bouluds flagship restaurant में बर्थडे डिनर. निराशाजनक. ओवर रेटेड और बहुत महंगा और एरोगेंट. मैं इसकी बिल्कुल भी सिफारिश नहीं करूंगा.''

ऋषि कपूर, नीतू कपूर और अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋषि कपूर पत्नी संग टैक्सी राइड का मजा लेते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को अनुपम खेर ने इस्टाग्रान पर शेयर किया है.

Advertisement
बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल कैंसर का इलाज कराने न्यूयॉर्क गए थे. तभी से नीतू भी उनके साथ हैं. बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि ऋषि अपने जन्मदिन पर भारत लौट सकते हैं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. तभी से फैंस उनके आने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ये कहा कि वो जल्द ही मुंबई वापस आने वाले हैं. उन्होंने लिखा- ऋषि के बर्थडे पर मैं सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया अदा करती हूं. यकीन नहीं हो रहा कि लगभग एक साल हो गया और हम जल्दी ही घर लौटेंगे.

Advertisement
Advertisement