scorecardresearch
 

ऋषि कपूर​ ने फिल्म 'ऑल ​इज​ वेल' का स्पेशल ​सॉन्ग ​​​​शूट ​किया​ ​

अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' का पहला शेड्यूल बीच में छोड़ ​फिल्म 'ऑल इज वेल' के स्पेशल सॉन्ग शूट के लिए कुनूर से मुंबई आये.

Advertisement
X
ऋषि कपूर और अभिषेक बच्चन
ऋषि कपूर और अभिषेक बच्चन

अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' का पहला शेड्यूल बीच में छोड़ ​फिल्म 'ऑल इज वेल' के स्पेशल सॉन्ग शूट के लिए कुनूर से मुंबई आये. इस सॉन्ग के बोल है 'नच्चा फर्राटे' और इस सॉन्ग में ऋषि कपूर के अलावा अभिषेक बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा होंगे.

Advertisement

​डायरेक्टर उमेश शुक्ला चाहते थे कि ऋषि कपूर भी इस स्पेशल सॉन्ग का हिस्सा बनें पर उनके दूसरी फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी जिससे सॉन्ग को शूट करना कठिन था. ​उमेश ने ऋषि कपूर को यह सॉन्ग भेजा और जब ऋषि कपूर ने वह सॉन्ग सुना तो उन्होंने मन बना लिया की वो दो दिनों के लिए मुंबई आकर सॉन्ग शूट करेंगे. शूट के बाद ऋषि कपूर ने ट्वीट करके बताया की उनकी फिल्म 'नसीब' के एक्टर्स अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा के बच्चों अभिषेक और सोनाक्षी के साथ गाना शूट किया और अब फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग के लिए कुनूर वापस जा रहा हूँ.

​सूत्रों की माने तो 'ऋषि कपूर को यह सॉन्ग बेहद पसंद आया, वो चाहते थे कि इस सॉन्ग का हिस्सा वो भी बनें इसीलिए कुनूर से मुंबई सीधा उड़ान भरकर चले आये, इस गाने को मुंबई के स्टूडियो में शूट किया गया और गाना खत्म करते ही ऋषि कपूर अपनी फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग के लिए वापस कुनूर निकल गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement