scorecardresearch
 

फादर्स डे पर ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंची बेटी रिद्धिमा, ल‍िखा इमोशनल नोट

एक्टर ऋषि कपूर ने फादर्स डे के खास दिन को अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर संग सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर ऋषि कपूर की फैमिली संग बॉन्डिंग दिखाई दी.

Advertisement
X
ऋषि कपूर, रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर
ऋषि कपूर, रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर

Advertisement

फादर्स डे के खास दिन को बॉलीवुड सितारे खास तरीके से मना रहे हैं. एक्टर ऋषि कपूर ने इस स्पेशल दिन को अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और नातिन के साथ सेलिब्रेट किया. इस स्पेशल मौके पर नीतू कपूर भी साथ फैमिली संग नजर आईं. इस खास मौके पर ऋषि कपूर की फैमिली संग बॉन्डिंग दिखाई दी.

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने फादर्स डे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर के अपने पिता ऋषि कपूर को खास मैसेज के साथ विश किया है. रिद्धिमा ने फोटो को कैप्शन दिया, "Happy Father’s Day to my real life Hero! Love you so much  #mydaddystrongest."

View this post on Instagram

Happy Father’s Day to my real life Hero! Love you so much 😘🤗 #mydaddystrongest💪

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

Advertisement

फोटो में ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर और नातिन के साथ खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. रिद्धिमा कपूर डेनिम जींस और जैकेट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. ऋषि कपूर भी ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में काफी जंच रहे हैं. फादर्स डे के स्पेशल मौके पर ऋषि कपूर अपनी फैमिली संग काफी एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, फादर्स डे के स्पेशल सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर फैमिली संग नजर नहीं आए.

वहीं, ऋषि कपूर  की बात करें तो लंबे समय से कैंसर के इलाज के लिए वह पत्नी नीतू कपूर संग न्यूयॉर्क में रह रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कपूर की सेहत में काफी सुधार है और वह अपने जन्मदिन से पहले इंडिया लौट सकते हैं. बॉलीवुड सितारों समेत ऋषि कपूर के सभी फैंस उनके इंडिया वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सलमान खान भी ऋषि कपूर के इंडिया आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह उनसे मिलने उनके घर जा सकें. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान खान अपने और ऋषि कपूर  के कॉमन फ्रेंड से उनकी सेहत के बारे में जानकारी लेते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement