ऋषि कपूर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं. वे रणबीर कपूर को बतौर एक एक्टर अलग इंसान के रूप में देखते हैं. हाल ही में उन्होंने स्वीकार किया कि वे रणबीर के फिल्मी करियर पर दखलअंदाजी नहीं देते. साथ ही संजय दत्त का रोल प्ले करने के लिए उन्होंने अपने बेटे की तारीफ भी की. उन्होंने कहा 'बीच में लोग मुझसे पूछते थे कि रणबीर ये क्या कर रहे हैं. मैं उस समय यही कहता था कि वो अभी सीख रहा है. गलतियां कर-कर के ही सीखेगा.'
ऋषि कपूर से एक हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि संजू के मुकाबले रणबीर की कुछ पिछली फिल्में क्यों नहीं चलीं. इसमें ऋषि ने फिल्म जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट के निर्देशकों की आलोचना की है.
ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मैं जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट की असफलता को पचा नहीं पाए हैं. यकीनन बॉम्बे वेलवेट एक खराब फिल्म थी. आप अनुराग कश्यप को पैसे दे दीजिए उन्हें पता भी नहीं चलता कि इसे कैसे खर्च करना है.'
इमरान खान की तारीफ में भी मुल्क का जिक्र करना नहीं भूले ऋषि कपूर, हुए Troll
इसके अलावा अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस की बुराई करते हुए उन्होंने कहा कि- 'ये एक बुरी फिल्म थी. एकदम बकवास फिल्म. मैंने रणबीर से जब इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि पापा जिस शख्स के साथ मैने बर्फी जैसी फिल्म में काम किया है उसपर मैं शक नहीं कर सकता.'
हिरानी की मां के पैरों में गिर पड़े थे ऋषि कपूर, कहा-रणबीर संग भी करें फिल्म
'मैंने इस बीच देखा कि उसने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की. वो देर रात घर आते थे. वो जल्दी वापस शूट पर चले जाते थे. जिम में पसीना बहाते थे. लोग ये बात समझने की कोशिश नहीं करते कि एक एक्टर किसी फिल्म के लिए कितनी मेहनत करता है.'