scorecardresearch
 

ऋषि के जाने के बाद मां नीतू को संभाल रहे रिद्धिमा-रणबीर, बेटी ने लिखा ये मैसेज

बता दें कि रिद्धिमा अपने पापा को बहुत मिस कर रही हैं. ऋष‍ि के निधन के बाद रिद्धिमा ने उनकी फोटोज शेयर की थी. फोटो शेयर कर रिद्धिमा ने लिखा था कि पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी.

Advertisement
X
रणबीर-नीतू संग रिद्धिमा
रणबीर-नीतू संग रिद्धिमा

Advertisement

एक्टर ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि की बेटी रिद्धिमा लॉकडाउन होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई थी. रिद्धिमा तीसरे दिन बाद दिल्ली से मुंबई पहुंचीं. अब रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कीं. साथ ही एक मैसेज भी लिखा है. फोटोज में वो पापा ऋषि, मां नीतू और भाई रणबीर संग दिख रही हैं.

एक फोटो में वो पापा ऋषि कपूर और बेटी समारा संग नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो वो मां नीतू कपूर और भाई रणबीर कपूर संग दिख रही हैं. फोटो के कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा- Got Your Back Ma #YourPillars.

फिल्म रॉकी के प्रीमियर पर संजय-सुनील दत्त ने खाली रखी थी एक सीट, वजह थी नरगिस

महाभारत के सीन में अचानक जीवित हुआ मुर्दा, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Advertisement

पापा ऋषि को मिस कर रही रिद्धिमा

बता दें कि रिद्धिमा अपने पापा को बहुत मिस कर रही हैं. ऋष‍ि के निधन के बाद रिद्धिमा ने उनकी फोटोज शेयर की थी. फोटो शेयर कर रिद्धिमा ने लिखा था- 'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. रेस्ट इन पीस मेरे योद्धा. मैं हर रोज आपको मिस करूंगी, मैं आपके फेस टाइम कॉल्स मिस करूंगी. काश मैं आपको अलविदा कहने के लिए वहां मौजूद होती. आपसे दोबारा मिलूंगी पापा. आपकी Mushk'.

मालूम हो कि जब ऋषि का निधन हुआ था तो रिद्धिमा दिल्ली में थीं. लॉकडाउन होने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से जाने की अनुमत‍ि मिली थी. इसी कारण वो ऋषि के अंतिम संस्कार में पहुंच नहीं पाई थी.

बता दें कि ऋषि कपूर कैंसर पीड़ित थे. उनका न्यूयॉर्क में लंबे समय तक इलाज चला था. निधन से एक रात पहले उनकी तबियत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
Advertisement