हिंदी सिनेमा को आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान देने वाले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर गुरुवार को इस दुनिया से विदा हो गए. ऋषि कपूर की सेहत पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं थी. ऋषि कपूर कैंसर से लड़ रहे थे और उन्होंने 11 महीने तक न्यूयॉर्क में इसका इलाज कराया था. हालांकि भारत लौटने के बाद बीच-बीच में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें आ रही थीं. ऋषि कपूर के जाने के बाद उनकी बस यादें पीछे रह गई हैं.
ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर के काफी करीब थे. वह कई बार अलग-अलग मंचों से अपने बेटे के बारे में बातें करते थे. ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर की फिल्म संजू की सक्सेस से बहुत खुश थे. फिल्म की सफलता का श्रेय ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की अदाकारी और राजू हिरानी के डायरेक्शन को दिया था. हालांकि कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि ऋषि कपूर राजू हिरानी के बहुत पहले से मुरीद हैं.
एक इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था. रणबीर ने कहा, "पापा का रिएक्शन कब कैसा होगा ये बताना हमेशा मुश्किल होता है. जब उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई' देखी थी तब वो इतने खुश हुए थे कि राजू सर की मां के पैरों पर गिर पड़े और कहा, आपका बेटा जीनियस है. मैं चाहता हूं कि वो कभी मेरे बेटे रणबीर के साथ काम करें." ऋषि कपूर का ये व्यवहार देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए थे. ऋषि का ये सपना फिल्म 'संजू' के साथ पूरा हुआ. संजू ने बाहुबली से लेकर सलमान की रेस तक कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
आखिरी फिल्म
ऋषि कपूर की जब तबीयत खराब थी और वो अमेरिका में इलाज करा रहे थे तब राजकुमार हिरानी एक बार उनसे मिलने भी पहुंचे थे. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. तस्वीर में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर भी नजर आ रही थी. ऋषि कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म द बॉडी में नजर आए थे. उनकी फिल्म शर्माजी नमकीन की शूटिंग चल रही थी लेकिन इस बीच ही ऋषि कपूर सभी को अलविदा कह गए हैं.