scorecardresearch
 

ऋषि कपूर संग हिना में काम करना चाहती थीं करिश्मा कपूर, इसलिए रह गया सपना अधूरा

करिश्मा कपूर अपने दादा की फिल्म हिना में बतौर एक्ट्रेस काम करना चाहती थीं. लेकिन उनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया और फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को ले लिया गया.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

Advertisement

एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद अब लोगों के मन में उनकी वो फिल्में जिंदा हैं जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. दिग्गज एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. ऐसी ही एक फिल्म थी हिना जिसे राज कपूर की आखिरी फिल्म बताया जाता है. लेकिन राज कपूर के निधन के बाद रणधीर कपूर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और ऋषि कपूर ने बतौर लीड एक्टर फिल्म में काम किया था.

लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि जिस फिल्म में ऋषि कपूर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था, उस फिल्म में करिश्मा कपूर का काम करने का बहुत मन था. करिश्मा कपूर अपने दादा की फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम करना चाहती थीं. लेकिन उनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया और फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को ले लिया गया.

Advertisement

तो इसलिए हिना का हिस्सा नहीं बन पाईं करिश्मा

बता दें कि क्योंकि ऋषि कपूर करिश्मा के रिश्ते में चाचा लगते थे, इसके चलते उनका ऋषि के साथ काम करना ठीक नहीं लगता. खुद करिश्मा कपूर ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था- मैं हिना में काम करना चाहती थी. लेकिन दादा ने चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) को फिल्म में ले लिया था, इसलिए मैं काम नहीं कर पाई. करिश्मा कपूर को भी इस बात का अहसास था कि चाचा संग एक भतीजी का फिल्म करना ठीक नहीं होगा. इसी के चलते करिश्मा कपूर सुपरहिट फिल्म हिना का हिस्सा नहीं बन पाईं. करिश्मा कपूर ने 1991 में आई प्रेम कैदी से अपने करियर की शुरुआत की थी.

रमजान के महीने में क्या है हिना खान का डेली रूटीन? एक्ट्रेस ने किया शेयर

लॉकडाउन में अर्जुन कपूर को सता रही शूटिंग सेट की याद, शेयर किया पोस्ट

बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. वो लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे लेकिन अंत में वो हार गए और सभी को अलविदा कह चले गए.

Advertisement
Advertisement