scorecardresearch
 

ऋषि कपूर के निधन से अटकी फिल्म शर्माजी नमकीन, लॉकडाउन के बाद निर्माता से था मिलने का प्लान

निर्माता हनी त्रेहान बुरी तरह टूट गए हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके सामने बड़ी चुनौती है कि वो फिल्म शर्माजी नमकीन को पूरा कैसे करेंगे. उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

ऋषि कपूर के निधन के बाद हर कोई स्तबध है. एक तरफ उनके जाने का गम सता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनके प्रोजेक्ट्स अधूरे छूट गए हैं. ऋषि कपूर ने आखिरी बार जिस फिल्म में काम किया वो शर्माजी नमकीन थी. शर्माजी नमकीन की शूटिंग शुरू भी हो गई थी, लेकिन फिल्म को अधूरा छोड़ ऋषि कपूर अलविदा कह गए. उनके यूं चले जाने के चलते शर्माजी नमकीन के निर्माता हनी त्रेहान बुरी तरह टूट गए हैं.

लॉकडाउन के बाद फिल्म निर्माता से मिलने वाले थे ऋषि

शर्माजी नमकीन के निर्माता हनी त्रेहान से स्पॉटबॉय ने बातचीत की है. हनी ने इंटरव्यू में कई ऐसी बातें बताई हैं, जिसको सुन लोग और ज्यादा उदास हो जाएंगे. हनी ने बताया है कि ऋषि कपूर ने उन से लॉकडाउन के बाद मिलने को कहा था. वो कहते हैं- मैं लॉकडाउन के समय ऋषि कपूर के टच में था. मैं उन से बात किया करता था. उन्होंने मुझ से कहा था कि मैं चिंता ना करूं और वो लॉकड़ाउन के बाद मुझ से मिलेंगे.

Advertisement

कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु, रामायण के 'राम' अरुण गोविल ने बताया

रामायण में अरुण गोविल को सबसे मुश्किल लगा था ये सीन, हुआ खुलासा

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

हनी ने इस बात का भी खुलासा किया कि शर्माजी नमकीन का पहला हिस्सा शूट हो गया था. उन्होंने बताया- हम ने फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू की थी. पहला शूट मुंबई में हो गया था और हमें 15 जनवरी से दिल्ली में शूटिंग शुरू करनी थी. कुछ समय के लिए हमने शूट किया, लेकिन बाद में प्रदूषण के चलते शूट रोकनी पड़ी. हम ने फिर मुंबई में शूट करने की कोशिश की, लेकिन फिर कोरोना वायरस ने काम रोक दिया.

कैसे पूरी होगी शर्माजी नमकीन की शूटिंग?

बता दें कि ऋषि कपूर की पहली बार तबीयत भी शर्माजी नमकीन की शूटिंग के समय ही खराब हुई थी. उनके प्लेटलेट कम हो गए थे. दिल्ली में शूटिंग के दौरान प्रदूषण से तबियत निगने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था.

लेकिन अब कैंसर के चलते ऋषि कपूर जिंदगी की ये जंग हार गए हैं और डायरेक्टर और निर्माता के सामने बड़ी चुनौती है कि वो इस फिल्म को पूरा कैसे करेंगे. इस पर हनी ने कहा है कि वो ये फिल्म जरूर बनाएंगे. ये ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है. फिल्म में जूही चावला को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement