एक्टर ऋषि कपूर का निधन गुरुवार सुबह हो गया है. कैंसर से लड़े रहे लंबी जंग एक्टर हार गए हैं. ऋषि का यूं चले जाना हर किसी को कचोट रहा है. हर बड़ा एक्टर, हर नेता इस महान अभिनेता को याद कर भावुक हो रहा है. लेकिन खुद ऋषि ने मरने से पहले क्या ट्वीट किया था. ऋषि कपूर की आखिरी पोस्ट क्या थी?
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कीजिए- ऋषि
एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. एक्टर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय भी रखते थे और उनका हर ट्वीट वायरल भी रहता था. ऋषि का आखिरी ट्वीट 2 अप्रैल को देखने को मिला था जब उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में हर किसी को साथ आने की अपील की थी. ऋषि ने ट्वीट के जरिए लोगों से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की बात भी कही थी. उन्होंने ट्वीट किया था- मेरी सभी से अपील है कि आप हिंसा मत कीजिए, पत्थर मत फेंकना. डॉक्टर, नर्स, पुलिस हर कोई अपनी जान को खतरे में डाल हमारे जीवन को बचा रहे हैं. हमे कोरोना के खिलाफ इस जंग को साथ मिलकर जीतना है.
An appeal 🙏 to all brothers and sisters from all social status and faiths. Please don’t resort to violence,stone throwing or lynching. Doctors,Nurses,Medics, Policemen etc..are endangering their lives to save you. We have to win this Coronavirus war together. Please. Jai Hind!🇮🇳
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 2, 2020
ऋषि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि
सबसे अच्छी डफली बजाते थे ऋषि
ऋषि कपूर का ये ट्वीट उस समय खूब ट्रेंड किया था और एक्टर के संदेश का पूरे देश ने स्वागत किया था. वैसे ऋषि कपूर ने 2 अप्रैल को ही कुणाल कोहली को शुक्रिया बोला था क्योंकि उन्होंने कहा था कि ऋषि कपूर से अच्छी डफली कोई नहीं बजा सकता. कुणाल के ट्वीट पर ऋषि ने खुशी जाहिर की थी और कहा था- शुक्रिया कुणाल. इसका क्रेडिट पी एल राज जी को जाता है जो कोरियोग्राफर थे. ये सच है कि ऐसा किरदार निभाने के लिए नॉलेज और टैलेंट होना जरूरी होता है. मैं आपके इस ट्वीट को तारीफ की तरह लेता हूं. शुक्रिया कुणाल
Nobody plays the dafli like you! In fact. Every musical instrument you’ve played on screen. Always looks like you’re actually playing it. But the dafli. Just the best ... oh dafli waale ... dafli buja .... what a song! Made as much by the way you played it.
— kunal kohli (@kunalkohli) April 2, 2020
Thank you. Much credit to late Shree. P.L. Raj ji the choreographer. Of course some measure of knowledge and talent is necessary of something or anything you portray on screen. I have in all modesty taken this as a compliment. Thank you Kunal. 🙏 https://t.co/C8kVKrVluY
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 2, 2020
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन
अमिताभ बच्चन को ऋषि कपूर में पसंद थी ये खास बात, शेयर की यादें
अब जब ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, उनके ये ट्वीट, उनका ये खास संदेश हर किसी को रुला रहा है. हर किसी को याद दिला रहा है कि ये कलाकार ना सिर्फ अच्छा अभिनेता था, बल्कि बहुत उम्दा इंसान भी था.