बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 11 महीने तक न्यूयॉर्क में चले इलाज के बाद जब ऋषि भारत आए तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि उसके बाद भी बीच-बीच में उनकी तबीयत खराब होने की खबरें आती रहीं. ऋषि कपूर अपने पीछे पत्नी नीतू कपूर, बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी को छोड़ गए हैं.
ऋषि अपने बेटे की शादी देखने के लिए काफी उत्सुक थे और उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बात कही भी थी. रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया के बारे में सवाल पूछे जाने पर ऋषि कपूर ने कहा कि उनके बारे में सभी सब कुछ जानते हैं. मुझे कुछ भी कंफर्म करने की जरूरत नहीं है. अपने गुजरने से पहले रणबीर की शादी देखने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए ऋषि ने कहा था कि जब उनकी शादी हुई तो वह 27 साल के थे.
ऋषि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि
View this post on Instagram
ऋषि ने कहा कि रणबीर अब 35 साल का हो गया है. ऋषि कपूर ने कहा कि रणबीर जिससे चाहें जब चाहें शादी कर सकते हैं. उन्हें इस पर कभी भी कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब भी वह शादी के लिए तैयार हो जाएगा तो उन्हें खुशी होगी. ऋषि कपूर ने कहा था कि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी होगी. ऋषि कपूर ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके गुजरने से पहले वह चाहते हैं कि अपने नातियों के साथ खेल सकें.
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
दिल्ली में फंसी हैं रिद्धिमा कपूर
ऋषि कपूर के निधन के बाद रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचीं. ऋषि कपूर की बेटी ऋद्धिमा की बात करें तो वह इस वक्त दिल्ली में फंसी हुई हैं. पिता के निधन की खबर मिलने के बावजूद उनका मुंबई पहुंच पाना बहुत मुश्किल है. हालांकि अब खबर आ रही है कि उन्हें मूवमेंट पास मिल गया है और वह जल्द अपनी गाड़ी से मुंबई के लिए रवाना होंगी.