बॉलीवुड को लगातार दो दिनों में दो बड़े झटके लगे हैं. बुधवार को इरफान खान के जाने के बाद आज ऋषि कपूर भी अलविदा कहकर चले गए. कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर का जाना बॉलीवुड को तगड़ा झटका देकर गया है. उनकी गिनती उन अभिनेताओं में होती थी, जिसे हीरो भी कहा गया जो भीड़ जुटा सकता था और एक कलाकार भी जो किसी भी तरह के किरदार को जी सकता था. ऋषि कपूर ने यूं तो फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए, लेकिन जब भी वह किसी मुस्लिम शख्स के किरदार में आए तो उन्होंने हर किसी के दिल को जीत लिया.
लैला मजनूं, अमर अकबर एंथनी और हाल ही में रिलीज़ हुई मुल्क... ये ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने इतिहास रच दिया. और इतिहास रचने वाले थे ऋषि कपूर. जिन्होंने इन फिल्मों के किरदार में जान फूंकी और उन कहानियों को लोगों के दिलों में जिंदा रख दिया.
ऋषि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि
कुछ खास फिल्में और उनमें निभाया गया ऋषि कपूर का किरदार, इस बात की गवाही देता है...
लैला मजनूं - मजनूं
अमर अकबर एंथेनी - अकबर इलाहाबादी
दीदार ए यार - जावेद अली खान
ये इश्क नहीं आसान - सलीम अहमद
तवायफ - दाउद मोहम्म्द
नकाब - इमरान
अजूबा - हसन
कुछ तो है - बख्शी
तहजीब - अनवर जमाल
फना - जुल्फिकार
दिल्ली 6 - अली बेग
टेल मी ओ खुदा - अल्ताफ जरदारी
जब तक है जान - इमरान
अग्निपथ - रउफ लाला
डी डे - इकबाल सेठ
2018 - मुराद अली मोहम्मद
Such an honour. Such a privilege. pic.twitter.com/gGrt5mEFpD
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 30, 2020
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली यानी कपूर खानदान में ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे.