इस समय ऋषि कपूर जहां एक ओर अपनी फिल्म मुल्क के कारण चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक अन्य कारण से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वे अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. कभी वे अपने इंटरव्यू के कारण चर्चा में रहते हैं तो कभी किसी ट्वीट के कारण. इस बार भी वे एक ट्वीट की वजह से खबरों में आए हैं.
What film is this? And I cannot recognise the actress with me! https://t.co/NpZlqurrq8
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 4, 2018
U cud not recognize Sridevi !!
— RDX (@rajibdas2010) August 4, 2018
Mulk ban ho gai hai apke Pak me .. Socha yaad dila de
— Vishal (@vsurywanshi87) August 4, 2018
— Atul Chaturvedi (@AtulKCh) August 4, 2018
She is Shridevi but ye side me kon he I cannot recognize tell me plz ..
....,,
— Shweta Salunke (@ShwetaSalunke6) August 4, 2018
Are you serious??? That's Sridevi! Kaun sacha kaun jhoota.
— Sabah (@sabah_cenatic) August 4, 2018
दरअसल, ऋषि कपूर ने एक जीआईएफ फाइल शेयर करते हुए लिखा था कि इसमें जो एक्ट्रेस उनके साथ डांस कर रही है, वे उसे पहचान नहीं पा रहे हैं. उन्हें फिल्म का नाम भी नहीं पता. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि श्रीदेवी हैं और फिल्म का नाम है 'कौन सच्चा, कौन झूठा'.
हिरानी की मां के पैरों में गिर पड़े थे ऋषि कपूर, कहा-रणबीर संग भी करें फिल्म
ऋषि कपूर का ये ट्वीट उनके फॉलोअर्स के लिए नागवार गुजरा और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. किसी ने कहा कि ये नीतू सिंह हो सकती हैं तो किसी ने कहा कि ये ज्यादा एल्कोहल लेने का नतीजा है. एक यूजर ने लिखा कि ये तो श्रीदेवी हैं, लेकिन उनके बगल में कौन है, ये नहीं पता.
मुल्क का हाल: आतंकवाद-बीफ-पाकिस्तान, मुस्लिमों को लेकर क्या सोचते हैं बहुसंख्यक?
दरअसल, ऋषि कपूर और श्रीदेवी का ये वीडियो फिल्म ' कौन सच्चा, कौन झूठा' का है. दोनों गाना 'दिल से जुड़ी दिल की कड़ी' पर डांस कर रहे हैं. इस गाने को कुमार सानू ने गाया था.