scorecardresearch
 

लॉकडाउन में भी सेहत का रखा ध्यान, वर्चुअल योग करते थे ऋष‍ि कपूर, Video

लॉकडाउन में भी ऋषि कपूर घर में खुद को फिट रखने की हर संभव कोश‍िश करते थे. कुछ समय पहले उनकी पत्नी नीतू ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें ऋष‍ि कपूर योग करते दिखे. ऋष‍ि कपूर वीडियो में वर्चुअल योग करते नजर आए.

Advertisement
X
ऋष‍ि कपूर
ऋष‍ि कपूर

Advertisement

एक्टर इरफान खान के बाद ऋष‍ि कपूर के निधन की खबर लोगों के लिए बड़ा झटका है. ऋष‍ि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलव‍िदा कह दिया. तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. लेकिन इससे पहले वे लॉकडाउन में भी घर में खुद को फिट रखने की हर संभव कोश‍िश करते थे. कुछ समय पहले उनकी पत्नी नीतू ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें ऋष‍ि कपूर योग करते दिखे.

ऋष‍ि कपूर वीडियो में वर्चुअल योग करते नजर आए. वे टीवी पर योग देख-देखकर उसे फॉलो कर रहे थे. नीतू ने अपने कैप्शन में ऋष‍ि द्वारा किए गए वर्चुअल योग को मेंशन करते हुए लोगों को बताया था कि उनके पति ऋष‍ि कैसे लॉकडाउन में घर पर योग कर रहे हैं. इसी के साथ नीतू ने यह भी क्लीयर किया था कि ये एक चैलेंज था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट किया था.

Advertisement

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

View this post on Instagram

Doing virtual yoga .. stay home stay healthy !!! @brat.man we accept the challenge @riddhimakapoorsahniofficial @nandanitasha @nikhil_nanda @rimosky @shwetabachchan 😷🧘#hardquarfitnesscorona

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

लॉकडाउन में भी लोगों को ऐसे हंसाते रहे ऋष‍ि कपूर

मालूम हो ऋष‍ि कपूर लॉकडाउन को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते रहते थे. उन्होंने लॉकडाउन की तारीफ की थी वहीं शराब की दुकानों को खोलने को लेकर भी एक मजाकिया ट्वीट किया था. सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रिय रहे और खुश मिजाज भी. लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और खुद की हर तरह से सुरक्षा करने को प्रेरित करते रहे.

ऋषि कपूर का निधन, मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

ऋषि कपूर के साथ कपूर खानदान के साथ आलिया भी मौजूद, अभ‍िषेक पहुंचे

30 अप्रैल को बॉलीवुड ने अपना एक और सितारा खो दिया. वे कुछ समय पहले न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कर वापस भारत लौटे थे. यहां आकर उन्होंने बॉलीवुड में वापसी भी कर ली थी. बॉलीवुड में उन्होंने द बॉडी फिल्म से कमबैक किया था. इसमें उन्हें आख‍िरी बार देखा गया था. पिछले दिनों वे दिल्ली में अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए आए थे. यहां शूट‍िंग भी की लेकिन तबीयत बिगड़ने के चलते वे जल्द ही वापस चले गए थे.

Advertisement
Advertisement