अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने सालों बाद एक साथ यात्रा की. दोनों को हैदराबाद से एक साथ मुंबई लौटते देखा गया. ऋषि कपूर ने सोमवार रात ट्विटर पर पद्मिनी के साथ ली गई सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं और पद्मिनी ने पीले रंग का टॉप पहना हुआ है.
ऋषि ने तस्वीर के साथ लिखा, 'हैदराबाद से पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ उड़ान भरी. सालों बाद.'
Flying with the Padmini Kolhapure from Hydrabad. After years! pic.twitter.com/Kz4J2J8DWt
— rishi kapoor (@chintskap) July 20, 2015
ऋषि और पद्मिनी ने 'प्रेम रोग', 'ये इश्क नहीं आसां' , 'हवालात', 'प्यार के काबिल' और 'जमाने को दिखाना है' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
इनपुट: IANS