बॉलवुड एक्टर ऋषि कपूर को अक्सर ही मीडिया के लोगों पर गुस्सा करते हुए देखा जाता है. अब एक बार फिर एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ऋषि कपूर पैपराजी पर भड़कते हुए दिखाई दिए. पैपराजी पर गुस्से में चिल्लाते हुए ऋषि कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फोटोग्राफर्स पर क्यों भड़के ऋषि कपूर?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एकता कपूर की दिवाली पार्टी में फोटोग्राफर्स ऋषि कपूर को कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं. तभी फोटोग्राफर्स के शोर करने पर ऋषि कपूर को गुस्सा आ जाता है और वो उन्हें शोर ना मचाने के लिए कहते हैं.
ऋषि कपूर गुस्से में वहां मौजूद फोटोग्राफर्स से कहते है- शोर मत मचाओ. हमें अपनी इज्जत रखनी है. लोग ये ना बोलें कि फिल्म वाले इतना धमाल करते हैं. फोटो लो जो करना है करो लेकिन शोर ना मचाओ. आपको हर तरफ मैं देखता हूं चिल्लाते रहते हो इधर देखो, उधर देखो, प्लीज ऐसा मत करो.
बॉलीवुड से खेल तक, बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में पहुंचे ये सितारे
View this post on Instagram
हालांकि बाद में ऋषि कपूर मुस्कुराते हुए फोटोग्राफर्स से कहते हैं- इनके बगैर हम नहीं जी सकते, हमारे बिना ये नहीं जी सकते. ऋषि कपूर के ऐसा कहने पर वहां का माहौल थोड़ा संभल जाता है.
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में इस अंदाज में पत्नी संग पहुंचे थे ऋषि कपूर-
इलाज के लिए लंबे समय तक देश से दूर रहकर ऋषि कपूर ने यहां के त्योहार और उनकी रौनक को काफी मिस किया. अब इंडिया लौटने के बाद ऋषि कपूर पहले की तरह खुले दिल से हर पर्व का जश्न मना रहे हैं. एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ऋषि कपूर अपनी वाइफ नीतू सिंह के साथ पहुंचे. पार्टी में बॉलीवुड का ये एवरग्रीन कपल ट्रेडिशनल लुक में बेहद स्टनिंग दिखा.