बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपनी फैमिली से काफी करीब हैं. खासतौर पर अपने बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर से. इन दिनों ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर उनसे मिलने के लिए वहां जाते रहते हैं. ऋषि कपूर के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. उनके क्वॉलिटी टाइम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब ऋषि कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
तस्वीर में ऋषि नातिन समारा के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों के चेहरों पर समाइल देखते ही बनती है. ये फोटो समारा के बर्थडे की लग रही है. फोटो रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. रिद्धिमा ने तस्वीर पर हार्ट की इमोजी भी बनाया है. नातिन के साथ ऋषि की ये पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
बता दें कि ऋषि कपूर लंबे वक्त से अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. हालांकि ऋषि कपूर को कौन सी बीमारी हुई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि एक्टर की मार्च महीने के आखिर में मुंबई वापसी होगी. लेकिन ये खबरें मजह अफवाह साबित हुईं.
ऋषि कपूर से मिलने के लिए अब तक बॉलीवुड के कई स्टार जा चुके हैं. इनमें प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, शाहरुख खान, आमिर खान का नाम शामिल है. न्यू ईयर के मौके पर पूरी फैमिली ऋषि कपूर के पास पहुंची थी. इसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल थीं. न्यू ईयर की कई फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई थी.