scorecardresearch
 

वायरल फीवर की वजह से दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए ऋषि कपूर, अब कैसी है तबीयत?

ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटे थे. वह काफी वक्त तक न्यूयॉर्क में इलाज कराते रहे.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. उन्हें मुंबई के एक अस्पातल में भर्ती कराया गया है और परिवार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें वायरल फीवर हुआ है. मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली में शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था.

बाद में उन्होंने ट्वीट करके फैन्स को बताया था कि दिल्ली के प्रदूषण के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अस्पताल से निकलने के बाद ऋषि ने लिखा था कि अब उनकी सेहत ठीक है. उन्होंने उनकी अच्छी सेहत की दुआ करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया. हालांकि सूत्रों की मानें तो जिस दिन उन्होंने ये ट्वीट किया उसी दिन उन्हें दिल्ली से ले जाकर मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट कर दिया गया था.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, "उन्हें वायरल फीवर की वजह से दो दिन पहले मुंबई के श्री एच आर रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एडमिट किया गया था. वह ठीक हैं और फिक्र की कोई बात नहीं है." बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटे थे. वह काफी वक्त तक न्यूयॉर्क में इलाज कराते रहे.

View this post on Instagram

A post shared by rishi kapoor (@rishi_kapoor_rk) on

हिना खान का दावा, टीवी सितारों के साथ बॉलीवुड में होता है भेदभाव

भूत का वो सीन जिसके लिए 30 मिनट तक पानी के नीचे रहे विक्की कौशल

क्या था ऋषि कपूर के ट्वीट में?

दिल्ली में शूटिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद फैन्स को हेल्थ अपडेट्स देते हुए ऋषि ने लिखा था, "मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण की वजह से मुझे इनफेक्शन हो गया, क्योंकि मेरा न्यूट्रोफिल काउंट कम है. इसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा." उन्होंने बताया, "मुझे हल्का बुखार बना हुआ था और जांच में डॉक्टर एस. को एक पैच मिला जिसकी वजह से मुझे निमोनिया हो सकता था, इसे डिटेक्ट करके हटा दिया गया."

Advertisement

Advertisement
Advertisement