बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर ट्रीटमेंट करा रहे हैं. ऋषि कैंसर फ्री हो गए हैं और उनका इलाज आखिरी चरण में है. ऋषि कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अपने हालिया ट्वीट में एक्टर ने इनकम टैक्स सिस्टम पर तंज कसा है. उन्होंने फनी अंदाज में टैक्स भरने वालों को सलाह दी कि कैसे वे अपने बच्चों को इसके लिए तैयार करें?
ऋषि कपूर ने एक ट्वीट में लिखा- ''किसी ने ये भेजा. जो मुझे पसंद आया... हमेशा अपने बच्चों की आइसक्रीम और चॉकलेट का एक तिहाई हिस्सा उनसे छीनकर खाओ. उन्हें रोने दो, इससे फर्क नहीं पड़ता."
"ये उन्हें बड़े होने पर इनकम टैक्स देने में मदद करेगा. तुम चाहो बच्चे के खाने से पहले ही बाइट ले सकते लो. ये उन्हें TDS के लिए तैयार करेगा.''
Somebody sent this. Liked it...
Always snatch and eat one third of your child’s chocolate or ice cream. Let them cry,doesn’t matter.This will prepare them to pay income tax when they grow up. You can even take the first bite before the child eats.This will prepare him for for TDS
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 21, 2019
बच्चों को टैक्स भरने के लिए तैयार करने का ऋषि कपूर का ये मजेदार ट्वीट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ऋषि कपूर का ये ट्वीट पोस्ट होते ही वायरल हो गया. लोग ऋषि कपूर के सेंस ऑफ ह्यूमर के कायल हो गए हैं.
एक यूजर ने लिखा- "ये सच में काफी अच्छा है." लोग ऋषि कपूर को इस फंडे को अपने पोते-पोतियों पर आजमाने की सलाह दे रहे हैं.
Take their entire meal and eat it. This will prepare them for household expenses that will devour the rest of their salary. pic.twitter.com/QV3AjJOvQZ
— The Rupee Room (@VikramBarhat) August 21, 2019
You can also snatch and eat the entire chocolate or ice cream and prepare him for Income Tax raids 😂😂😂
— Be Yusuf (@barmare_yusuf) August 21, 2019
Very nice Sach Mai Kaafi Achchha Hai
— M S Waseem Khan (@MSWaseemKhan786) August 21, 2019
Yes , Rishi Kapoor - your being the grand - dad over here .
— Kavita (Vizia) Kumar (@kavitaviziakumr) August 21, 2019
Hahahahq.... now u can try it with ur grand childrens sir.
— Puneet Wasson (@WassonPuneet) August 21, 2019
एक यूजर ने एक्टर का ट्वीट उनपर भी लागू करते हुए लिखा- "आप भी अपने बच्चों का पूरे चॉकलेट या आइसक्रीम छीनकर खा सकते हैं. ऐसा करने से आप उन्हें इनकम टैक्स के छापों के लिए तैयार करेंगे."
एक दूसरे शख्स ने एक्टर को GST, सब्सिडी और टैक्स रिफंड के बारे में बताने की सलाह दी.
And eat the whole of it sometimes, that will prepare them for tax raids as well...
— Arshi (@Beyondtimelines) August 21, 2019
And when all is finished u can give your children small portion of your bite to give understanding of gst input, subsidy, tax refunds etc
— Rising Phoenix (@Sinchan4u) August 22, 2019
बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर से न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. वे जल्द भारत लौटने वाले हैं. ऋषि कपूर के साथ न्यूयॉर्क में उनकी पत्नी नीतू कपूर हैं. ऋषि कपूर को घर आने की जल्दी है. वे कई बार बता चुके हैं कि उन्हें घर की याद आ रही है. वे फिल्मों में एक्टिंग को भी मिस कर रहे हैं.