scorecardresearch
 

हिना खान का ऋषि कपूर-इरफान खान को म्यूजिकल ट्रिब्यूट, देखिए वीडियो

टीवी एक्ट्रेस ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन के बाद हिना खान ने उन्हें एक खूबसूरत म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने एक गाने के जरिए इन दो दिग्गज कलाकारों को याद किया है

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

टी वी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की फाइनलिस्ट हिना खान ने छेड़े और हो गयी इमोशनल क्योंकि आने गाने के ज़रिए वो दे रही है ऋषि कपूर और इरफान खान को एक सुरीला ट्रिब्यूट. असल में कलर्स चैनल पर इस रविवार यानी 10 मई को आएगा एक शो जिसका नाम है "दर्द-ए-दिल" जिसमें इन्हें म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया जाएगा और कलर्स के साथ इसमें जुड़ गई है हिना खान भी और अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हिना गाना गाती हुई नजर आ रही है.

हिना का म्यूजिकल ट्रिब्यूट

View this post on Instagram

This Sunday on @colorstv #DardEDil #Repost @colorstv with @get_repost ・・・ His smile, warmth and love ♥️ #RishiKapoor ji will be missed forever. Join us and @realhinakhan as we give a musical tribute to the lost stars. #DardEDil on 10th May, Sunday 12 & 5 PM. #IrrfanKhan #RIP #WeMissYou

Advertisement

A post shared by HK (@realhinakhan) on

भले ही लॉक डाउन है, शूटिंग रुकी हुई है लेकिन हिना खान जैसे एक्टर्स घर पर रहकर भी काम कर रहे है जैसे तैसे अपने फ़ोन पर शूट करते है और फैंस तक अपना मैसेज पहुंचाते है और ऐसा ही कुछ कर रही है हिना खान भी.

जब दिलीप कुमार ने सेट पर फाड़ ली थी अपनी शर्ट, ऋषि कपूर ने बताया

कपिल शर्मा ने पूछा क्या है भगवान का असली कॉन्सेप्ट? श्रीश्री से मिला ये जवाब

हिना खान की पोस्ट पर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कमेंट कर हिना के गाने की तारीफ भी की है और हिना के कई सारे फैंस ने उनकी और उनके गाने की तारीफ की है.

भई पूरी दुनिया मे पहले ही कोरोना की मार से परेशान है और ऐसेमें बॉलीवुड ने अपने दो बेहतरीन एक्टर्स को खोया है, बॉलीवुड ऋषि कपूर और इरफान खान को अंतिम विदाई भी नही दे पाया ऐसे में इन्हें अनोखे तरीके से कलर्स चैनल देगा एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट जिसमे होंगे इनकी फ़िल्मके गाने जो आपको 10 मई यानी इस रविवार दोपहर 12 और शाम 5 बजे देखने को मिलेगा.

इनपुट: पूजा त्रिवेदी

Advertisement
Advertisement