ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे हैं. जल्द ही सिनेमाघरों में ऋषि कपूर की फिल्म ''झूठा कहीं का'' रिलीज होने वाली है. इसे एक्टर की कमबैक फिल्म कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि फिल्म ''झूठा कहीं का'' की रिलीज को लेकर ऋषि कपूर खुश नहीं हैं. हालांकि मूवी के बारे में एक्टर ने कमेंट करने से मना किया है. लेकिन ऋषि के करीबी सूत्र ने एक्टर की नाराजगी की वजह बताई है.
सूत्र बताते हैं कि ''ऋषि कपूर फिल्म को अचानक रिलीज किए जाने से खुश नहीं हैं. ऋषि ने फिल्म के लिए पूरी शूटिंग तक खत्म नहीं की थी. उन्हें तो ये भी याद नहीं है कि मूवी के लिए उन्होंने आखिरी शूट कब किया था. उन्हें शूटिंग पूरी करने की कोई याद नहीं है. इसलिए जो भी निर्माता मार्केट में ला रहे हैं वो अधूरा है.''
View this post on Instagram
That amazing feeling in your lows when there is Positivity 💃🏻Happiness 😁Love 🥰 and that Wink 😜!!!!
ये ऋषि कपूर के फैंस का प्रोजेक्ट की तरफ रुझान बढ़ाने का गलत तरीका है. ऋषि कपूर अपनी बीमारी के बाद इस प्रोजेक्ट को अपना कमबैक नहीं देखना चाहेंगे. एक्टर के फ्रेंड ने पूछा, ''डायरेक्टर का नाम तो ठीक है, लेकिन ऋषि कपूर के नाम का क्या होगा?''
फिल्म ''झूठा कहीं का'' में ऋषि कपूर के अलावा जिम्मी शेरगिल और ओमकार कपूर अहम रोल में दिखेंगे. मूवी का निर्देशन समीप कांग ने किया है. दूसरी तरफ, ऋषि कपूर कैंसर फ्री हो गए हैं. मगर अभी उनका इलाज खत्म नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि सितंबर में ऋषि कपूर भारत लौट सकते हैं.