scorecardresearch
 

हेयर कट के लिए गए थे ऋषि, सैलून में बजने लगा मैं शायर तो नहीं सॉन्ग

एक्टर ऋषि कपूर कैंसर ट्रीटमेंट के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. हाल ही में वो न्यूयॉर्क में एक सैलून में गए. सैलून में ऋषि कपूर का बेहद खास तरीके से वेलकम हुआ.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

एक्टर ऋषि कपूर कैंसर ट्रीटमेंट के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. हाल ही में वो न्यूयॉर्क में एक सैलून में गए. सैलून में ऋषि कपूर का बेहद खास तरीके से वेलकम हुआ.

दरअसल, ऋषि कपूर जब हेयर कट के लिए सैलून गए तो वहां एक रशियन ने उन्हें पहचान लिया. और उसने ऋषि कपूर का सॉन्ग 'मैं शायर तो नहीं' बजाया. ऋषि कपूर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.

वीडियो शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा- "बाल कटवाने के दौरान सैलून में मेरा गाना बजाया गया. एक रूसी ने मुझे पहचान लिया और अपने नोट बुक पर ये गाना बजाया. थैंक यू." गाने की बात करें तो बता दें कि मैं शायर तो नहीं सॉन्ग फिल्म बॉबी का है. ये फिल्म 1937 में आई थी. इस गाने को ऋष‍ि कपूर पर फिल्माया गया है. ये गाना काफी पॉपुलर है.

Advertisement

फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने भी ऐसा ही एक पल याद करते हुए ऋषि कपूर के ट्वीट पर रिस्पॉन्स दिया. उन्होंने लिखा- "क्या पल! एक बार जब हम वेगास में  Venetian Casino में थे, और साड़ी में मेरी मां और चाची को देखकर, संगीतकार ने अपने वायलिन पर श्री राज कपूर की सिग्नेचर ट्यून को बजाना शुरू कर दिया! दोनों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी, उन्होंने 20 साल तक इस बारे में बात की. जय हिन्द."

बता दें कि ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं. अब वो जल्द ही इंडिया वापस आने वाले हैं. वो इंडिया को काफी मिस कर रहे हैं. कई इंटरव्यूज में वो इंडिया आने की बैचेनी के बारे में बता चुके हैं.

Advertisement
Advertisement