ऋषि कपूर बॉलीवुड के एक बहुत सुलझे हुए एक्टर माने जाते हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाने वाले ऋषि आजकल सोशल मीडिया पर भी ट्विटर के जरिए काफी पॉपुलर हैं.
पिछले कुछ समय में तमाम ऐसे मुद्दे सामने आए हैं जिन पर मिस्टर कपूर ने ट्वीट करते हुए अपनी राय जाहिर की और ऑडियंस ने उनके ट्वीट्स को बेहद पसंद भी किया. उनके ट्वीट्स में उम्दा कटाक्ष और व्यंग्य भी देखने को मिलता है.
हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड स्टार किम कार्दाशियन पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है.
Onions in a mesh bag! pic.twitter.com/YXCXPJV3iN
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 7, 2016
ऋषि ने अपने ट्वीट में किम को प्याज की बोरी से कम्पेयर किया है. उन्होंने इस पॉपुलर रियलिटी टीवी स्टार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऑनियंस इन ए मैश बैग!'.
फैन्स उनकी इस पोस्ट को काफी लिखे कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल भी हो रही है.