scorecardresearch
 

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में किया राज कपूर और नरगि‍स के संबंधों का खुलासा

ऋषि कपूर की बायोग्रफी हाल ही में रिलीज हुई है. इस किताब के कुछ अंश सामने आए हैं जिनमें ऋषि कपूर ने अपने पिता और इंडस्ट्री के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर के बारे में खुलासे किए हैं...

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

ऋषि कपूर बातों को खुल्लम खुल्ला तरीके से कहने के लिए जाने जाते हैं. अब जब उनकी बायोग्रफी रिलीज हुई है तो उनका यह अंदाज इस किताब में भी नजर आया है. शायद तभी इसे नाम भी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' दिया गया है.

अपनी जिंदगी पर आधारित इस किताब में ऋषि कपूर ने अपने पिता और इंडस्ट्री के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर के बारे में भी कई खुलासे किए हैं. बता दें कि अपनी फिल्मों के अलावा राज कपूर अपनी कलरफुल लाइफ के लिए भी जाने जाते थे. नरगिस और वैजयंतीमाला से उनके अफेयर की खबरें लंबे समय तक चर्चा में रहीं.

जानें बालाजी में क्या समर्पित किया ऋषि‍ कपूर ने...

ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्रफी में अपने पापा के बारे में और भी विस्तार से बताया है. इसमें उन्होंने खासतौर पर सिनेमा, शराब और लीडिंग लेडी के लिए उनका प्यार का विषय उठाया है.

Advertisement

जॉन्टी रॉड्स की बेटी से ऋषि कपूर ने की तैमूर की तुलना

एक मीडिया एजेंसी के रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि ने अपने किताब की शुरुआत में नरगिस से अपने पिता के अफेयर के बारे में बताया है. ऋषि कपूर ने बताया- मेरे पिता 28 साल के थे और चार साल पहले ही उन्हें हिंदी सिनेमा का शोमैन का ख़िताब मिल गया था. उनको किसी से प्यार था लेकिन दुर्भाग्य से मेरी मां से नहीं बल्कि किसी और से. उनकी गर्लफ्रेंड उस वक्त की बड़ी हिट फिल्मों, जैसे आग (1948), बरसात (1949) और आवारा (1951) में उनकी हीरोइन थीं.

दाउद के साथ पी थी चिंटू जी ने चाय

ऋषि कपूर ने नरगिस को राज कपूर की 'इन-हाउस' हीरोइन तक कहा है.

वहीं इस किताब के अन्य सेक्शन में  ऋषि ने अपने पिता राज कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस वैजयंतीमाला के रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया है. हालांकि वैजयंतीमाला ने राज कपूर के मरने के बाद उनसे अफेयर होने की इन खबरों को खारिज कर दिया था.

ऋषि कपूर ने कहा, तैमूर पर बहस छोड़ अपना काम करो

ऋषि कपूर के शब्दों में- मुझे याद है जब पापा और वैजयंतीमाला इन्वॉल्व थे तो मैं अपनी मां के साथ मरीन ड्राइव के नटराज होटल में आ गया था. होटल के बाद हम चित्रकूट बिल्डिंग में दो महीने के लिए शिफ्ट हो गए थे. मेरे पिता ने वो अपार्टमेंट मेरे और मेरी मां के लिए दिलाया था. उन्होंने मां को वापस लाने के लिए सब कुछ किया लेकिन जब तक उनकी लाइफ का वो चैप्टर खत्म नहीं हुआ मां ने भी हार नहीं मानी.

Advertisement
Advertisement