एक्टर ऋषि कपूर इनदिनों अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि ऋषि इसी महीने अपना ट्रीटमेंट पूरा करके इंडिया वापस लौट रहे हैं. लेकिन अब खुद ऋषि कपूर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि ने अपने एक दोस्त को बताया था कि वह मार्च के अंत तक भारत लौट सकते हैं. हालांकि, जब अमेरिका में उनसे संपर्क किया गया तो, ऋषि ने अभी भारत लौटने बात से इंकार कर दिया.
आईएएनएस की खबर के अनुसार, जब ऋषि से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उपचार के बाद वह ठीक हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुधरने में थोड़ा वक्त लग रहा है. ऋषि अभी लौटने की स्थिति में नहीं हैं. उनका उपचार धीरे-धीरे चल रहा है. जल्द ही उनके घर लौंटने की उम्मीदें हैं, लेकिन इस महीने के अंत तक वो वापस नहीं आ रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर चाहते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्दी से शादी के पवित्र बंधन में बंध जाए. इसलिए एक्टर का भारत आने के बाद सबसे पहला फोकस उनकी शादी होगी. ऐसी भी खबरें हैं कि रणबीर और आलिया की फैमिली साथ में पंडित से मिलने जाएंगे. वे रणबीर-आलिया की शादी के लिए शुभ मुहुर्त की तारीख तय करेंगे. अप्रैल में पंडित से मिलने की बातें सामने आ रही हैं. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
View this post on Instagram
Kapoor Saab’s hair all buzzzzed !!! Josh is great !!! Love this look 💕🤗
View this post on Instagram
One of the Quintet leaves !! Will miss you @rimosky 🤗 will soon be on the same flight back 🤞🙏
View this post on Instagram
Congratulations Greg cannom for your 4rth oscar 🙌#kapoornsons #transformation
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि रणबीर-आलिया को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है. फिल्मों की बात करें तो दोनों जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. बुधवार को फिल्म का ऑफिशियल लोगो रिलीज कर दिया गया.