ऋषि कपूर ने फिल्म मेरा जोकर नाम से बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म का निर्देशन उनके पिता राज कपूर ने किया था. 1970 में रिलीज इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया. ऋषि कपूर ने पिछले 5 दशक में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं. यही वजह है कि ऋषि ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है.
उन्होंने अपने कैरेक्टर को लेकर एक्सपेरिमेंट्स भी किए हैं. ऋषि ने कपूर एंड संस, 102 नॉट आउट और मुल्क जैसी फिल्मों में बूढ़े आदमी के किरदार को प्ले किया है. अब उनके एक डाई हार्ड फैन ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि ऋषि ही एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने टीनएज से लेकर बूढ़े आदमी तक का किरदार निभाया है. अब इस पर ऋषि ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
Well thank you! Didn’t realize that. https://t.co/f7PIXFofak
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 29, 2019
Amitabh Sir in Paa and 102 Not out
Ranbir Kapoor in Barfi.
Hritik in Dhoom2
Anupam Kher in Saraansh
— Shalmali Naik (@NaikShalmali) August 29, 2019
@SrBachchan in paa and 90+ in #102notout :)
— Karan Doshi (@ikarandoshi) August 29, 2019
All the love and respect for Mr Rishi Kapoor. But does Hrithik's roles as a child actor and his old man get-up in Dhoom2 count 😇 pic.twitter.com/u8EE4WSkAq
— Sarita Sharma (@s1family) August 29, 2019
ऋषि के फैन ने ट्विटर पर मेरा नाम जोकर और कपूर एंड संस से ऋषि कपूर के कैरेक्टर का कोलाज बनाकर शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''ऋषि कपूर संभवत: दुनिया में इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने टीनएज कैरेक्टर से लेकर 90 साल के बूढ़े का रोल प्ले किया है. क्या किसी अन्य एक्टर ने ऐसा किया है?'' फैन के इस पोस्ट पर ऋषि कपूर ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ''धन्यवाद! इसका अहसास नहीं हुआ.''
इस पोस्ट ने कई ट्विटर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. यूजर्स ने कहा कि ऐसा नहीं है और फिर उन्होंने ट्वीट कर बॉलीवुड के कई सितारों का नाम बताना शुरू कर दिया जिन्होंने अपने किरदार को लेकर ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है. यूजर्स ने ऋतिक रोशन (धूम 2), रणबीर कपूर (बर्फी), अमिताभ बच्चन (पा) , अनुपम खेर (सारांश) और कमल हासन का नाम बताया.
बता दें कि फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर ने राज कपूर के यंग कैरेक्टर का रोल किया था. इसमें उन्हें अपनी टीचर सिमी ग्रेवाल से प्यार हो जाता है, लेकिन सिमी की शादी मनोज कुमार से हो जाती है. फिल्म में ऋषि कपूर के काम को सराहा गया था.