बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही उन्हें विवादित बयानबाजी ट्वीट करते देखा जा सकता है. आज से शुरू हो चुके आईपीएल में ऋषि ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खिलाने पर विचार करने की बात की है.
ऋषि कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि आईपीएल में अफगानिस्तान ने भी अपना डेब्यू कर लिया है. मेरा आग्रह है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर भी विचार किया जाए.
IPL. You got world players. Afghanistan makes debut. My plea is please consider Pakistani players.Phir match hoga! Hum bade log hain.Please!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 4, 2017
5 अप्रैल से आईपीएल का दसवें सीजन शुरू हहो गया है और इस सीजन में पहली बार अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. सनराइजर्स हैदराबद ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान को टीम में शामिल किया है.
अमिताभ से थी टक्कर तो ऋषि कपूर ने 30 हजार देकर खरीदा था अवॉर्ड
साल 2008 के बाद से पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया था जिसके बाद से किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के खेलने के साथ-साथ कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं दी गई थी.
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में किया राज कपूर और नरगिस के संबंधों का खुलासा
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने भी साल 2010 में आईपीएल में पाक क्रिकेटरों को खिलाए जाने की बात की थी जिसके बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
ऋषि कपूर ने तिरुपति में समर्पित की यह खास चीज...
ये पहला बार नहीं है कि ऋषि कपूर ने कुछ विवादित कहा हो इससे पहले भी वह कई बार बॉलीवुड स्टार्स का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट करते रहते हैं.